एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आ गई क्लबहाउस, लेकिन साइन-अप नहीं कर पा रहे यूजर्स
ऑडियो चैटिंग प्लेटफॉर्म क्लबहाउस लंबे इंतजार के बाद एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपनी ऐप लेकर आया है। सितंबर, 2020 में केवल आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च की गई क्लबहाउस ऐप अब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। हालांकि, एंड्रॉयड डिवाइसेज पर यह ऐप इंस्टॉल करने वाले यूजर्स का दावा है कि ऐप काम नहीं कर रही है। यूजर्स का कहना है कि इसका वेरिफिकेशन प्रोसेस काम नहीं कर रहा और वे साइन-अप नहीं कर पा रहे हैं।
इनवाइट के बिना साइन-अप का विकल्प नहीं
क्लबहाउस इनवाइट-ओनली ऐप है और यह बात एंड्रॉयड यूजर्स पर भी लागू होती है। यानी कि ऐप पर नया अकाउंट बनाने के लिए किसी मौजूदा क्लबहाउस यूजर की ओर से इनवाइट मिलना जरूरी है। Mashable की रिपोर्ट में कहा गया है कि जो यूजर्स एंड्रॉयड ऐप पर साइन-अप करना चाहते हैं, उन्हें किसी iOS यूजर या फिर एंड्रॉयड वर्जन के दूसरे यूजर से इनवाइट की जरूरत होगी। एक बार इनवाइट मिलने के बाद साइन-अप की प्रक्रिया आसान हो जाती है।
काम नहीं कर रहा वेरिफिकेशन सिस्टम
इनवाइट मिलने से पहले यूजर्स क्लबहाउस ऐप की वेटलिस्ट भी जॉइन कर सकते हैं। हालांकि, ढेरों यूजर्स का दावा है कि क्लबहाउस ऐप के एंड्रॉयड वर्जन में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में खामियां हैं। प्ले स्टोर के रिव्यू सेक्शन में नाराज यूजर्स ने इन दिक्कतों का जिक्र किया है। यूजर्स को वेरिफिकेशन कोड नहीं रिसीव हो रहे और जब वे अपने फोन नंबर री-एंटर करते हैं तो या तो नंबर गलत बताए जाते हैं या नॉट सपोर्टेड लिखकर आता है।
ऐप का स्टेबल वर्जन नहीं हुआ रिलीज
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर क्लबहाउस ऐप का पब्लिक बीटा वर्जन अभी लिस्ट किया गया है। ऐप का स्टेबल रिलीज ना होने के चलते यूजर्स को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी जल्द से जल्द सामने आ रहे बग्स को फिक्स करने की कोशिश करेगी, जिससे इसके यूजरबेस पर ऐसी दिक्कतों का असर ना पड़े। स्टेबल अपडेट और सभी फीचर्स के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
घट रहे हैं क्लबहाउस ऐप के डाउनलोड्स
क्लबहाउस ऐप तेजी से लोकप्रिय हुई है, हालांकि अब इसके डाउनलोड्स में कमी दर्ज की गई है। साल 2021 के जनवरी महीने में करीब 20 लाख बार डाउनोड की गई इस ऐप के डाउनलोड्स फरवरी में बढ़कर 95 लाख तक पहुंच गए। वहीं, मार्च में इसे केवल 27 लाख बार डाउनलोड किया गया और अप्रैल महीने में भी इसकी लोकप्रियता में कमी आई है। क्लबहाउस जैसे दूसरे विकल्प (जैसे- ट्विटर स्पेसेज, रेडिट टॉक) भी यूजर्स को मिल रहे हैं।