
बार-बार झूठ शेयर करने वाले अकाउंट्स पर ऐक्शन लेगी फेसबुक
क्या है खबर?
फेसबुक के लिए फेक न्यूज और अफवाहें बड़ी चुनौती बनी हुई हैं और इनपर रोक लगाने के लिए लगातार नए फीचर्स लाए जा रहे हैं।
फेसबुक अब उन यूजर्स को नोटिफिकेशंस भेजेगी, जो इसके फैक्ट-चेकर सिस्टम की ओर से फ्लैग कंटेंट शेयर कर रहे होंगे।
कंपनी यूजर्स को फेक न्यूज और अफवाहें शेयर करने से रोकने की कोशिश में जुटी है और कड़े कदम उठाएगी।
झूठी जानकारी शेयर करने वाला पेज लाइक करने वाले यूजर्स को भी पॉप-अप दिखेगा।
ऐक्शन
अकाउंट्स को करना होगा पेनाल्टी का सामना
फेसबुक की ओर से दिखाई जाने वाली पॉप-अप विंडो में यूजर को बताया जाएगा कि पेज से झूठी जानकारी शेयर की गई है।
यहां यूजर से पूछा जाता है कि वे पेज फॉलो करना चाहते हैं या फिर वापस जाना चाहते हैं।
इसके अलावा जिन अकाउंट्स से बार-बार फेक न्यूज शेयर की जाती है, फेसबुक की योजना उन्हें पेनाल्टी देने की है।
कंपनी झूठ फैलाने वाले ग्रुप्स, पेजेस और इंडिविजुअल अकाउंट्स के खिलाफ ऐक्शन लेगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
Taking Action Against People Who Repeatedly ShareMisinformation https://t.co/GagjE0v7IA
— Facebook Newsroom (@fbnewsroom) May 26, 2021
ब्लॉग
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, "हम यूजर्स को यह बताने के नए तरीके लेकर आ रहे हैं कि वे जिस कंटेंट के साथ इंटरैक्ट कर रहे हैं, उसे फैक्ट-चेकर की ओर से रेट किया गया है।"
कंपनी ने लिखा, "हमने झूठी खबरें और अफवाहें फैलाने वाले पेज, ग्रुप्स, इंस्टाग्राम अकाउंट्स और डोमेन्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और अब हम ऐसा करने वाले इंडिविजुअल फेसबुक अकाउंट्स पर भी पेनाल्टीज लगाने जा रहे हैं।"
बदलाव
ज्यादा यूजर्स को नहीं दिखेगी पोस्ट
फेसबुक ने बताया कि जिन अकाउंट्स से बार-बार फेक न्यूज और अफवाहें शेयर की जाएंगे, उनकी सभी पोस्ट्स न्यूज फीड में ज्यादा यूजर्स को नहीं दिखेंगी।
प्लेटफॉर्म की मानें तो अगर किसी आर्टिकल या पोस्ट्स को फैक्ट-चेकर्स ने फ्लैग किया है तो वह ज्यादा यूजर्स तक नहीं पहुंच पाएगी।
बार-बार ऐसा करने वाले यूजर्स को नोटिफिकेशंस भेजकर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जाएगी।
नोटिस के बावजूद फेक न्यूज शेयर करने पर अकाउंट्स को कार्रवाई का सामना करना होगा।
टेस्टिंग
शेयर करने से पहले पढ़ें न्यूज आर्टिकल
फेसबुक न्यूज आर्टिकल्स से जुड़ा एक और फीचर टेस्ट कर रही है।
कंपनी ने बताया कि नया फीचर कोई आर्टिकल शेयर करने से पहले यूजर्स से लिंक खोलने और कंटेंट पढ़ने के लिए कहेगा।
यानी कि अगर आप बिना आर्टिकल लिंक खोले उसे शेयर करने की कोशिश करेंगे तो फेसबुक प्रॉम्प्ट दिखाएगा और याद दिलाएगा कि आप बिना आर्टिकल पढ़े ही उसे शेयर करने जा रहे हैं।
इस तरह प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज आर्टिकल्स शेयर नहीं होंगे।