अब ट्विटर स्पेसेज क्रिएट और होस्ट कर सकते हैं एंड्रॉयड यूजर्स, यह है तरीका
इनवाइट ओनली ऑडियो चैटिंग ऐप क्लबहाउस की तर्ज पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर बीते दिनों स्पेसेज फीचर लेकर आई है। इस फीचर के साथ यूजर्स बोलकर नया कन्वर्सेशन शुरू कर सकते हैं और किसी कन्वर्सेशन का हिस्सा बन सकते हैं। शुरू में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ट्विटर यूजर्स को केवल स्पेसेज का हिस्सा बनने का विकल्प मिल रहा था लेकिन वे स्पेसेज क्रिएट नहीं कर सकते थे। अब ट्विटर एंड्रॉयड यूजर्स को स्पेसेज क्रिएट करने का विकल्प भी दे रही है।
पहले iOS यूजर्स को मिल रहा था विकल्प
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में सामने आया है कि अब एंड्रॉयड यूजर्स को भी ट्विटर ऐप में स्पेसेज क्रिएट करने का विकल्प मिलेगा। इससे पहले तक केवल iOS यूजर्स स्पेसेज क्रिएट कर सकते थे और एंड्रॉयड ऐप पर मौजूद यूजर्स सिर्फ मौजूदा स्पेसेज जॉइन कर सकते थे। इस अपडेट के साथ ट्विटर ऑडियो चैटिंग ऐप क्लबहाउस को सीधी टक्कर देगी क्योंकि क्लबहाउस ऐप का एंड्रॉयड वर्जन अब तक रिलीज नहीं किया गया है।
ऐसे होस्ट कर पाएंगे ट्विटर स्पेस
एंड्रॉयड डिवाइस पर स्पेस होस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर ट्विटर ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। यह फीचर किसी बीटा वर्जन के लिए साइन अप करने या फिर थर्ड पार्टी APK डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपने वॉइस DMs जैसे फीचर्स इस्तेमाल नहीं किए हैं तो ट्विटर स्पेसेज इस्तेमाल करने से पहले माइक्रोफोन परमिशन देनी होगी। इसके बाद फ्लोटिंग ऐक्शन बटन पर टैप कर ट्विटर स्पेस क्रिएट किया जा सकेगा।
ऐड कर सकते हैं 10 पार्टिसिपेंट्स
ट्विटर स्पेस तैयार करने के लिए आप फ्लोटिंग ऐक्शन बटन पर टैप कर सकते हैं। स्पेसेज आइकन को सेलेक्ट करने के बाद आपको नई फ्लोटिंग शीट दिखेगी, जिसपर ट्विटर फ्लीट्स और इंट्रोडक्शन देगा। अपने ट्विटर स्पेस का नाम एंटर करने के बाद आप 10 यूजर्स तक को स्पीकर्स के तौर पर शामिल कर सकते हैं। वहीं, बाकी ट्विटर यूजर्स लिसनर्स के तौर पर स्पेस जॉइन कर सकते हैं और उन्हें स्पीकर के तौर पर प्रमोट किया जा सकता है।
फेसबुक पर मिलेगा लाइव ऑडियो रूम्स फीचर
ट्विटर के अलावा सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भी क्लबहाउस जैसा फीचर अपने यूजर्स को देने जा रही है। जल्द ही यह फीचर सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा और फेसबुक ने इस बारे में ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है। इस फीचर के साथ ग्रुप वीडियो चैट्स की तरह ही कई यूजर्स एकसाथ ऑडियो चैट कर सकेंगे। पिछले साल ऐसा ही रूम्स फीचर कंपनी वीडियो कॉलिंग के लिए मेसेंजर ऐप में लेकर आई है।