Page Loader
मुकेश खन्ना के निधन की उड़ी अफवाह, अभिनेता ने वीडियो जारी कर किया खंडन

मुकेश खन्ना के निधन की उड़ी अफवाह, अभिनेता ने वीडियो जारी कर किया खंडन

May 12, 2021
10:45 am

क्या है खबर?

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर गायक लकी अली और अरविंद त्रिवेदी के निधन की अफवाह ने तूल पकड़ा था और हाल ही में शक्तिमान उर्फ मुकेश खन्ना के निधन की अफवाह ने सबके होश उड़ा दिए। मिनटों में यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और प्रशंसक मुकेश खन्ना को श्रद्धांजलि तक देने लगे। इसके बाद मुकेश खन्ना ने एक वीडियो जारी कर इस खबर को सिरे से खारिज किया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

सूचना

पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं मुकेश

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया के साथ यही एक समस्या है। आपको बता दूं कि आपके आशीर्वाद से मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूं।' उन्होंने कहा, 'मेरे साथ आप सब लोगों की दुआएं हैं और जिसके साथ आप सबकी दुआएं हों, उसके साथ भला क्या हो सकता है। आप लोगों को मेरी इतनी चिंता है, इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए मुकेश खन्ना का वीडियो

गुस्सा

इस तरह की फर्जी खबरों पर लगाम लगनी चाहिए- मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कौन फैला रहा है। पता नहीं ऐसी खबरें फैलाने वालों की मंशा क्या है। ये लोगों का मनोबल तोड़ देते हैं। मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं।' उन्होंने कहा, 'ऐसे मानसिक रूप से अस्थिर लोगों का क्या इलाज किया जाए? उनकी गलतियों की सजा उन्हें कौन देगा? हद ही हो गई। अब ये बहुत ज्यादा हो रहा है। इस तरह की फर्जी खबरों पर विराम लगना चाहिए।'

मुसीबत

मेरे पास लगातार फोन आ रहे हैं- मुकेश खन्ना

टाइम्स ऑफ इंडिया से मुकेश खन्ना ने कहा, "मैं वास्तव में बुरी तरह थक गया हूं। मेरे पास लगातार फोन आ रहे हैं। मेरे घरवाले परेशान हो गए हैं। मेरे लगभग सभी रिश्तेदारों और दोस्तों ने मुझे फोन कर मेरा हाल-चाल पूछ लिया है।" उन्होंने कहा, "मेरे पास राजू श्रीवास्तव का भी फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है। इस खबर से ना सिर्फ मैं बल्कि मेरा पूरा परिवार आहत है।"

व्यवस्था

अपनी बहन के लिए ICU बेड तलाश रहे मुकेश

आज तक से बातचीत में मुकेश खन्ना ने बताया, "कृपया अफवाहों को नजरअंदाज करें। मैं अपनी बहन के लिए ICU बेड की तलाश कर रहा हूं। दिल्ली में मेरी बहन को ICU बेड की दरकार है, उसी के इंतजाम में लगा हूं।" उन्होंने कहा, "मैं एक साल से कहीं पार्टी फंक्शन में नहीं गया। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखता हूं। मैंने दोनों वैक्सीन भी ले ली हैं। चाहता हूं कि मेरे फैंस भी सारे नियम-कायदों का पालन करें।"

चर्चा

लकी अली और अरविंद त्रिवेदी के निधन की भी उड़ी थी अफवाह

पिछले दिनों गायक लकी अली के निधन की अफवाह भी उड़ी थी। इसके बाद उनकी दोस्त नफीसा अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस खबर की सच्चाई बताई थी। 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर भी चारों ओर आग की तरह फैल गई थी। इसके बाद अभिनेता सुनील लहरी ने फैंस और अन्य लोगों से अपील की थी कि वे इस तरह की झूठी खबरें और अफवाहें फैलाना बंद करें।