डाटा प्रोटेक्शन का तरीका बदलेगी क्लबहाउस ऐप, सामने आई थीं कमियां
ऑडियो चैटिंग ऐप क्लबहाउस ने कहा है कि कंपनी अपने डाटा प्रोटेक्शन के तरीकों में बदलाव करेगी। स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी की ओर से एक रिपोर्ट सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल, रिपोर्ट में बताया गया था कि मौजूदा सुरक्षा फीचर्स से जुड़ी कमियों की वजह से ऐप पर मौजूद यूजर्स का डाटा चीन सरकार एक्सेस कर सकती है। अगले 72 घंटे में ऐप कई बदलावों के साथ नया अपडेट रोलआउट करने वाली है।
चीन के सर्वर में पहुंच सकता था डाटा
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्च ग्रुप की ओर से पब्लिश की गई स्टडी में बताया गया है कि बेशक क्लबहाउस ऐप चीन में उपलब्ध नहीं है लेकिन कई चाइनीज यूजर्स ने इस ऐप को डाउनलोड करने की ट्रिक खोज निकाली है। इसका मतलब है कि ऐप पर हो रहीं जिन बातों का यूजर्स हिस्सा बन रहे हैं, उन्हें चीन के सर्वर्स पर ट्रांसमिट किया जा रहा है और ऑडियो सेव किए जा सकते हैं।
अगले 72 घंटे में किए जाएंगे बदलाव
कंपनी ने स्टडी सामने आने के बाद कहा है कि ऐप की कमियों को फिक्स करने का काम किया जा रहा है। क्लबहाउस ने कहा, "स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी के रिसर्चर्स की मदद से हमें कुछ क्षेत्रों का पता चला है, जहां डाटा प्रोटेक्शन बेहतर करने की जरूरत है।" कंपनी ने बताया, "अगले 72 घंटे में हम नए बदलाव रोलआउट कर रहे हैं, जो एडिशनल एनक्रिप्शन शामिल करेंगे और क्लबहाउस क्लाइंट्स को चाइनीज सर्वर्स से ट्रांसमिट होने से रोकेंगे।"
चीन के यूजर्स को ऐप ने किया ब्लॉक
कंपनी ने बताया है कि ऐप में होने वाले बदलावों की जांच एक्सटर्नल डाटा सिक्योरिटी फर्म से करवाई जाएगी। क्लबहाउस एक इनवाइट-ओनली ऐप है और हाल ही में इसमें चीन से ढेरों यूजर्स जुड़े थे, जो हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और चीन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। पिछले सप्ताह इन यूजर्स का एक्सेस ब्लॉक कर दिया गया क्योंकि ऐप चीन की सरकार के सर्विलांस से बचकर रहना चाहती है।
बना हुआ था सर्विलांस का खतरा
स्टैनफोर्ड इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी ने इस बात की पुष्टि की थी कि क्लबहाउस के इंफ्रॉस्ट्रक्चर से जुड़ी चीन की टेक कंपनी अगोरा इंक यूजर्स के ऑडियो का एक्सेस चाहती है। यह कंपनी ऐप पर हो रही यूजर्स की बातचीत के ऑडियो का एक्सेस चीन की सरकार तक पहुंचा सकती थी, जिसे खतरा माना गया। यह भी सामने आया था कि ऑडियो चैट रूम्स का मेटाडाटा चीन में मौजूद सर्वर्स से होकर रिले हो रहा था।
क्या है क्लबहाउस ऐप?
क्लबहाउस एक ऑडियो चैटिंग ऐप है, जिसमें यूजर्स एक-दूसरी की बातें सुन सकते हैं और किसी विषय पर चर्चा कर सकते हैं। सेंसर टावर डाटा के मुताबिक, केवल ऐपल आईफोन पर उपलब्ध इस ऐप के दुनियाभर में 36 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं।