ट्विटर पर मिलने वाला है 'अनडू सेंड' टाइमर, तय वक्त में अनपब्लिश कर सकेंगे ट्वीट्स
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर इन दिनों ट्वीट्स के लिए 'अनडू सेंड' (Undo Send) टाइमर पर काम कर रही है।
इस फीचर का पता जेन मानचुन वांग ने लगाया है, जिन्होंने ट्विटर और दूसरे प्लेटफॉर्म्स के कई फीचर्स रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से खोज निकाले।
यह फीचर यूजर्स को 'सेंड' बटन पर टैप करने के बाद भी तय वक्त में ट्वीट कैंसिल करने का विकल्प देगा।
लास्ट मोमेंट पर ट्वीट में कोई टाइपो या गलती दिखने पर यूजर्स उसे कैंसिल कर पाएंगे।
फीचर
कब मिलेगा नया फीचर?
अनडू टाइमर फीचर दूसरी सेवाओं जैसे जीमेल और टेलीग्राम में भी देखने को मिलता है, जिनमें कोई ईमेल भेजने या चैट को आर्काइव रने के बाद अनडू करने के लिए कुछ सेकेंड्स का वक्त दिया जाता है।
ट्विटर पर भी नया ट्वीट सेंड करते ही टाइमर दिखने लगता है और ज्यादा वक्त के लिए सामने नहीं रहता।
फिलहाल, नया फीचर डिवेलपमेंट स्टेज में है, इसलिए साफ नहीं है कि इसे सभी यूजर्स के लिए कब तक रोलआउट किया जाएगा।
कोड
कोड से सामने आया नया ट्विटर फीचर
रिवर्स इंजीनियरिंग एक्सपर्ट जेन मानचुन वांग ने ऐप के कोड से पता लगाया कि ट्विटर ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ तय वक्त के अंदर ट्वीट्स को अनपब्लिश किया जा सकेगा।
अगर यूजर किसी टाइपो, ग्रामर की गलती या गलत लिंक के साथ ट्वीट कर देते हैं, तो नए फीचर के साथ फौरन अपना ऐक्शन वापस ले सकेंगे।
टाइमर खत्म होने के बाद ट्वीट हटाना चाहें तो यूजर्स को प्रोफाइल पर जाकर ट्वीट डिलीट करना पड़ेगा।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Twitter is working on “Undo Send” timer for tweets pic.twitter.com/nS0kuijPK0
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) March 5, 2021
वीडियो
वीडियो शेयर कर दिखाया नया फीचर
जेन मानचुन वांग ने अपने आधिकारिक अकाउंट से नए फीचर का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो से पता चला है कि यह फीचर केवल ट्वीट्स के लिए काम करेगा और डायरेक्ट मेसेज भेजने के बाद अनडू का विकल्प फिलहाल नहीं दिया जा रहा है।
वांग ने बताया है कि ट्विटर एक और नए विकल्प पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स तय कर पाएंगे कि उन्हें DM में भेजा गया फिल्टर ग्राफिक मीडिया देखना है या नहीं।
स्पेसेज
ट्विटर पर बातचीत करने का नया फीचर
कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'स्पेसेज' फीचर रोलआउट किया है और इसकी ज्यादा यूजर्स के साथ टेस्टिंग की जा रही है।
इसकी मदद से यूजर्स किसी एक विषय पर ऑडियो पोस्ट कर आपस में बात कर पाएंगे और कोई भी ये ऑडियो सुन सकेगा।
फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स मौजूदा स्पेसेज में हिस्सा ले सकते हैं लेकिन स्पेसेज होस्ट नहीं कर सकते।
स्पेसेज फीचर काफी हद तक ऑडियो-चैटिंग ऐप क्लबहाउस की तरह काम करता है।