
10,000 रुपये से कम में खरीदें बड़ी बैटरी और डिस्प्ले वाले ये स्मार्टफोन्स
क्या है खबर?
इस समय भारतीय बाजार में एक से एक धांसू स्मार्टफोन्स आ रहे हैं।
पहले शानदार फीचर्स वाले हैंडसेट्स अधिक कीमत में मिलते थे, लेकिन अब मिडिल क्लास स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कपनियां कम दाम में भी बेहतरीन स्मार्टफोन्स ला रही है।
ज्यादातर ग्राहक बड़ी डिस्प्ले और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी वाले स्मार्टफोन्स खरीदने की सोचते हैं।
इस कारण यहां हमने 10,000 रुपये से कम में उपलब्ध 6,000mAh और 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले हैंडसेट बताए हैं।
#1
रियलमी नार्जो 30A (Realme Narzo 30A)
इस लिस्ट में पहला नाम रियलमी नार्जो 30A का है। इसमें 6.51 इंच की डिस्प्ले के साथ-साथ 6,000mAh की बैटरी भी मिलती है।
साथ ही इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो 13MP के साथ 2MP और आगे की ओर 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा यह मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर, 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 32GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसकी कीमत 7,999 रुपये है।
#2
मोटोरोला G10 पावर (Motorola G10 Power)
मोटोरोला G10 पावर भी इस लिस्ट में आता है। 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले और 6,000mAh की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है।
इसमें स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार 48MP, 8MP, 2MP और 2MP के कैमरे और आगे की ओर सेल्फी के लिए 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
#3
रेडमी 9 प्राइम (Redmi 9 Prime)
10,000 रुपये से कम कीमत वाले रेडमी 9A प्राइम में भी 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है। हालांकि, इसका बैटरी बैकअप 6,000mAh से थोड़ा कम 5,020mAh का है।
पीछे की तरफ इसमें केवल एक 13MP का कैमरा और आगे की ओर 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा है।
यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
इसकी कीमत 9,499 रुपये है।
#4
रेडमी 9 पावर (Redmi 9 Power)
इस लिस्ट में रेडमी का एक और स्मार्टफोन 9 पावर शामिल हैं। यह 6,000mAh की बैटरी और 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले से लैस है।
इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे 48MP का और आगे की तरफ 8MP सेल्फी कैमरा लगा है।
इसके अलावा यह 4GB RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
#5
रियलमी C25 (Realme C25)
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा 10,000 रुपये से कम में 6,000mAh की बैटरी और 6.5 इंच की डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन्स की लिस्ट में रियलमी C25 भी है।
इसमें मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें पीछे की तरफ 13MP, 2MP और 2MP के कैमरं और आगे की ओर 8MP का कैमरा मिलता है।
यह 4GB RAM के साथ 64GB और 128GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।