कोरोना वायरस के कारण एक साल से हेमा मालिनी से नहीं मिले अभिनेता धर्मेंद्र
क्या है खबर?
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन से लेकर असल जिंदगी में हिट रही है। यह कपल एक-दूसरे को बेहद प्यार करता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कपल पिछले एक साल से एक-दूसरे से नहीं मिला है। कोरोना वायरस के कारण धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा की मुलाकात संभव नहीं हो पायी है।
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र काफी समय से शहर से बाहर फॉर्महाउस में अपना समय बिता रहे हैं।
बयान
साथ रहने से अधिक सेहत को दी जा रही प्राथमिकता- हेमा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही देश सहित मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे, अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई से बाहर अपने फॉर्महाउस में रहने चले गए हैं।
स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए हेमा ने कहा, "यह उनकी सुरक्षा के लिए अच्छा है। इस वक्त हम साथ रहने से ज्यादा उनके स्वास्थ्य के बारे में सोच रहे हैं। हम इस वक्त काफी संकट के दौर से गुजर रहे हैं। यदि हमें सभ्यता को बचाना है तो हमें मजबूत होना चाहिए।"
सूचना
वैक्सीनेशन को लेकर धर्मेंद्र ने किया जागरूक
अभिनेता धर्मेंद्र हाल में कोरोना वायरस के वैक्सीन की डोज लेने को लेकर चर्चा में थे। साथ ही उन्होंने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया है।
धर्मेंद्र ने कहा था, "मैं खासतौर पर बुजुर्गों सहित सभी को कोरोना वैक्सीन लेने की सलाह देता हूं। यदि हमें इस खतरनाक वायरस के प्रसार को रोकना है, तो इसका एकमात्र उपाय है वैक्सीनेशन और सोशल डिस्टैंसिंग। मुंबई में लोग बिना मास्क पहने बाहर निकल रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा।"
प्रेम कहानी
दिलचस्प है धर्मेंद्र और हेमा की प्रेम कहानी
हेमा और धर्मेंद्र की प्रेम कहानी दिलचस्प है। हेमा ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी।
धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के कारण हेमा के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने भी तलाक देने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। फिल्म 'शोले' के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।
कोरोना वायरस
कोरोना के कारण देश में बिगड़ रहे हैं हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब 3,86,854 नए मामले सामने आए और 3,501 मरीजों की मौत हुई। लगातार तीसरे दिन वायरस से तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
देश में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 21.51 फीसदी हो गई है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 66,159 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 771 मरीजों की मौत हुई।
महामारी की शुरुआत के बाद राज्य में पहली बार हालात इतने खराब हैं।