भारत में जल्द दस्तक देगा नोकिया 6300 4G, व्हाट्सऐप को करता है सपोर्ट
नोकिया के फीचर फोन 6300 4G को अमेरिका में लॉन्च किया जा चुका है। खबरों के अनुसार, इसे भारत समेत अन्य कई देशों में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। यह भारत में उपलब्ध जियो मोबाइल को कड़ी टक्कर देगा। कंपनी के इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही यह यूट्यूब, जीमेल, व्हाट्सऐप और गूगल असिस्टेंट आदि को सपोर्ट करता है।
इसमें दी गई 2.4 इंच की डिस्प्ले
नोकिया 6300 4G मेटालिक बॉडी में आया है। इसे कंपनी ने कई कलर ऑप्शन्स चारकोल, सियान ग्रीन और व्हाइट में उतारा है। इसके साथ ही नोकिया 6300 4G में 2.4 इंच की नॉन टच स्ट्रीन डिस्प्ले दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि यह T9 कीबोर्ड के साथ आया है। इसके अलावा नोकिया का यह फीचर फोन क्वालकॉम 210 प्रोसेसर से लैस है।
इन फीचर्स से लैस है नोकिया 6300 4G
नोकिया के इस फीचर फोन में 512MB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 4GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फीचर फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है। इतना ही नहीं, इसमें VGA कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 27 दिन तक के स्टैंडबाय बैकअप वाली 1500mAh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए दिए गए ये ऑप्शन्स
कनेक्टिविटी के लिए इस फीचर फोन में डुअल SIM स्लॉट दिया गया है। इसमें नैनो SIM लगाई जाएंगी। बता दें कि 4G LTE को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, हॉट स्पॉट और GPS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने इस नए फीचर फोन में FM रेडियो के साथ-साथ ऑडियो जैक भी दिया है।
क्या है कीमत?
इसे अमेरिका में 5,100 रुपये में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे इसी कीमत के आस-पास उतारा जा सकता है। फीचर फोन के अनुसार ग्राहकों को इसकी कीमत अधिक लग सकती है, लेकिन इसमें कीमत के अनुसार कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।