आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रूसो ब्रदर्स ने दिया बयान, सोशल मीडिया पर होने लगी आलोचना
हॉलीवुड की लोकप्रिय निर्देशक जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो (रूसो ब्रदर्स) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' का प्रमोशन कर रहे हैं। हालिया बातचीत में उन्होंने फिल्मों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि AI से कुछ भी संभव है और आने वाले समय में AI फिल्मों के लेखन का भी काम करेगा। अब सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर लोगों ने उन्हें घेर लिया है।
AI मर्लिन मुनरो के साथ मेरी फिल्म बना सकता है- रूसो
एक बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में AI का इस्तेमाल 'इंजिनियर्ड स्टोरीटेलिंग' के लिए हो सकता है। इससे मानव लेखकों की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, "ऐसा संभव है कि मैं अपने घर में आऊं और AI से कहूं कि मैं अपने फोटोरियल अवतार और मर्लिन मुनरो के फोटोरियल अवतार के साथ एक रॉम-कॉम फिल्म चाहता हूं और AI इस पर पूरी फिल्म बना दे। इस तरह से आप अपने लिए एक कहानी बना सकते हैं।"
लोगों ने कहा- यह सिनेमा नहीं
रूसो ब्रदर्स की यह टिप्पणी कई लोगों को नागवार गुजरी। इस खबर पर एक शख्स ने टिप्पणी की, 'अच्छा है AI ऐसा नहीं करता। काल्पनिक कहानियां लिखने के मामले में AI हर तरह से खराब है। वह किसी का स्टाइल नहीं बना सकता।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक निर्माता होने के नाते, जो रचना में विश्वास करता है, यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है।' एक यूजर ने लिखा कि फिर यह सिनेमा नहीं है।
28 अप्रैल को आ रही है 'सिटाडेल'
'सिटाडेल' 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है। इसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में दिखेंगे। ट्रेलर से पता चलता है कि इसमें एक वैश्विक स्पाई एजेंसी की कहानी दिखाई जाएगी, जो तबाह हो चुकी है। हालांकि, इसमें काम करने वाले दो सबसे तेज-तर्रार एजेंट मेसन केन (रिचर्ड) और नादिया सिंह (प्रियंका) किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे थे। इसका भारतीय संस्करण भी बन रहा है, जिसमें वरुण धवन और सामंथा नजर आएंगे।
OTT पर लीजिए AI पर आधारित इन फिल्मों का मजा
इन दिनों AI का इस्तेमाल हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। खासकर, कंटेंट बनाने और स्ट्रीमिंग में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। OTT पर कई दिलचस्प फिल्में हैं, जिनसे आप AI की दुनिया में झांक सकते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर 'मेगन' और 'AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' बेहतरीन फिल्में हैं। इसके अलावा इस पर आप 'द स्टेपफोर्ड वाइव्स' का भी मजा ले सकते हैं। युवा प्रोग्रामर पर आधारित 'एक्स मकीना' नेटफ्लिक्स पर एक दिलचस्प फिल्म है।'