Page Loader
सूरज पर दिखा पृथ्वी से चार गुना बड़ा सनस्पॉट, चेतावनी जारी
सनस्पॉट AR3190 को सूर्य की ओर नजर करके आसानी से देख सकते हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सूरज पर दिखा पृथ्वी से चार गुना बड़ा सनस्पॉट, चेतावनी जारी

Jan 18, 2023
06:05 pm

क्या है खबर?

खगोलविदों ने सूरज पर एक ऐसे सनस्पॉट को देखा है, जो आकार में पृथ्वी से चार गुना बड़ा है। सनस्पॉट AR3190 नामक यह सनस्पॉट इतना बड़ा है कि इसे देखने के लिए दूरबीन की आवश्यकता नहीं है, इसे नग्न आंखों से देख सकते हैं। खगोलविदों का मानना ​​है कि यह बीते कुछ वर्षों में देखे गए सबसे बड़े सनस्पॉट में से एक है। अगर इस सनस्पॉट में विस्फोट होता है तो इससे पृथ्वी पर शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है।

जानकारी

सनस्पॉट AR3190 को देखते समय रहें सावधान

सनस्पॉट AR3190 को कोई भी सिर्फ सूरज की ओर नजर करके आसानी से देख सकता है। हालांकि, इसे सुरक्षित सोलर ग्लास पहने बिना न देखें, क्योंकि यह आपकी आंखों को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। SpaceWeather.com ने सनस्पॉट AR3190 की लेकर चेतावनी जारी की है क्योंकि यह शांत खगोलीय घटना नहीं है। बता दें, इससे पहले भी पृथ्वी की तरफ कई सनस्पॉट देखे गए हैं, जिनको लेकर चेतावनी जारी की गई थी।