ChatGPT ने बनाई ऐसी CV, यूजर को आने लगी जबरदस्त इंटव्यू कॉल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को लेकर एक्सपर्ट्स 2 धड़े में बंटे हैं। कुछ इसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी मानते हैं और कई लोग इसे नौकरियों के लिए खतरा बताते हैं। हालांकि, ChatGPT इंसानों के जीवन को आसान बनाने में मदद कर रहा है। ये नौकरियों के असवर भी दे रहा है। हाल ही में एक रेडिट यूजर ने ChatGPT को लेकर अपना अनुभव शेयर किया। उसने ChatGPT से अपनी CV बनाने और नौकरी के लिए आवेदन करने की जानकारी दी।
यूजर ने ये कहकर ChatGPT से बनवाई CV
रेडिट यूजर ने कहा, "मैं नौकरियों के आवेदन के लिए ChatGPT का उपयोग करता रहा हूं। मैंने इसे अपना CV और जॉब से जुड़ी जानकारी दी।" यूजर ने कहा, "मैंने ChatGPT को अपनी CV और एक्सपीरियंस को जॉब की जरूरत के आधार पर तैयार करने कि लए कहा।" यूजर ने कहा कि उसने ChatGPT को ऐसी बेहतरीन CV बनाने के लिए कहा जो उसे यानी आवेदक को सबसे अलग बनाती है।
जिनकी उम्मीद नहीं थी उन नौकरियों के भी कॉल आए
यूजर ने कहा कि ChatGPT द्वारा बनाई गई CV वास्तव में काम करती है। यूजर ने कहा कि उसे उस CV के जरिए बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली और कई इंटरव्यू कॉल आए। यूजर ने कहा कि उसे उन नौकरियों के लिए भी इंटरव्यू कॉल आई जिनके लिए वो खुद को उस स्तर का योग्य नहीं समझता था। यूजर ने कहा कि उसने आधे-अधूरे मन से नौकरियों के लिए आवेदन किया, लेकिन उसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
ChatGPT ने उड़ा रखी है गूगल, मेटा की नींद
ChatGPT अपनी लॉन्चिंग के बाद अपनी क्षमताओं को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है। इसने गूगल, मेटा जैसी कंपनियों की नींद उड़ा रखी है। ChatGPT को OpenAI नाम की कंपनी ने बनाया है। OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने पैसा लगाया है। माइक्रोसॉफ्ट अपने सर्च इंजन बिंग से लेकर ब्राउजर आदि में AI का इस्तेमाल कर AI की दौड़ में काफी आगे निकल गई है। सर्च के मामले में टॉप पर रहने वाली गूगल को माइक्रोसॉफ्ट से कड़ी टक्कर मिल रही है।
ChatGPT ने दिया नया फीचर
बीते कुछ महीनों में ChatGPT की भी मुश्किल बढ़ी है। यूजर्स के डाटा के इस्तेमाल को लेकर कुछ देशों में इस पर बैन लगाया गया तो कुछ देशों में इसके खिलाफ जांच चल रही है। हालांकि, ChatGPT ने इस बीच एक टूल पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी "चैट हिस्ट्री एंड ट्रेनिंग" को बंद कर सकते हैं। इससे ChatGPT यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल अपने AI को बेहतर बनाने और चैटबॉट को ट्रेनिंग देने के लिए नहीं कर पाएगा।