अगली खबर

नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने सुपरमैसिव ब्लैक होल का लगाया पता
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Apr 07, 2023
05:15 pm
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने किसी मॉन्स्टर जैसे एक सुपरमैसिव ब्लैक होल का पता लगाया है।
इस ब्लैक होल का वजन 2 करोड़ सूर्य के बराबर है और इसने पहले कभी नहीं देखे गए दो लाख प्रकाश-वर्ष लंबे सितारों के 'कंट्रेल' को पीछे छोड़ दिया है। यह कंट्रेल मिल्की वे आकाशगंगा के व्यास से दोगुना है।
नासा ने कहा कि यह संभवतः 3 विशाल ब्लैक होल के बीच बिलियर्ड्स के दुर्लभ और विचित्र खेल का परिणाम है।
तथ्य
इस सुपरमैसिव ब्लैक होल से जुड़ा तथ्य
यह सुपरमैसिव ब्लैक होल सौरमंडल में कॉलम के एक छोर पर स्थित है, जो अपनी मूल आकाशगंगा में वापस फैला हुआ है।
इस कॉलम के सबसे बाहरी सिरे पर आयनित ऑक्सीजन की एक उल्लेखनीय गांठ होती है।
शोधकर्ताओं का मानना है कि यह गैस संभवत: ब्लैक होल के गैस से टकराने की गति से गर्म हो रही है या यह ब्लैक होल के चारों ओर एक डिस्क से विकिरण हो सकता है।