Page Loader
नासा ने सनस्पॉट में बड़े विस्फोट का लगाया पता, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
विस्फोट 4 फरवरी को एक विशाल सनस्पॉट के अंदर हुआ था (तस्वीर: नासा)

नासा ने सनस्पॉट में बड़े विस्फोट का लगाया पता, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान

Feb 07, 2023
02:54 pm

क्या है खबर?

नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने सूर्य के ऊपरी सतह पर एक बड़े विस्फोट का पता लगाया है। यह विस्फोट 4 फरवरी को एक विशाल सनस्पॉट के अंदर हुआ था। सनस्पॉट पृथ्वी के बिल्कुल सामने है और खगोलविदों को डर है कि सनस्पॉट में एक और विस्फोट संभव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में सनस्पॉट में विस्फोट के कारण पृथ्वी पर एक तीव्र सौर तूफान आ सकता है।

सौर तूफान से नुकसान

सौर तूफान से हो सकता बड़ा नुकसान

खगोलविदों ने सौर तूफान को G1 से G5 श्रेणी में बांटा है। इसमें G5 श्रेणी का सौर तूफान सबसे खतरनाक होता है और G1 श्रेणी का तूफान सबसे हल्का होता है। G5 श्रेणी का सौर तूफान मजबूत उपग्रहों को नुकसान पहुंचा सकता है, इससे मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रभावित हो सकती है। इस तरह का सौर तूफान पावर ग्रिड की विफलता का कारण बन सकता है। इससे अस्पतालों जैसे अन्य आपातकालीन सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो सकती है।