आईफोन यूजर्स केवल 'सिरी' बोलकर एक्टिव कर सकेंगे असिस्टेंट, जल्द लॉन्च हो सकता है अपडेट
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अपने वॉयस असिस्टेंट सिरी में एक महत्वपूर्ण बदलाव करने की योजना पर काम कर रही है।
मार्क गुरमन के अनुसार, कंपनी एक ऐसे बदलाव पर काम कर रही है, जो 'हे सिरी' ट्रिगर कमांड की आवश्यकता को खत्म कर देगा और केवल 'सिरी' बोलकर यूजर्स वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकेंगे।
इस बदलाव का उद्देश्य अमेजन के वॉयस असिस्टेंट एलेक्सा के समान सिरी को एक्टिव करने की प्रक्रिया को भी आसान बनाना है।
लॉन्च
कब तक लॉन्च होगा यह फीचर?
ऐपल इस साल जून महीने में अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) को आयोजित करने वाली है।
इस इवेंट में कंपनी iOS 17 के साथ वॉयस असिस्टेंट सिरी के इस अपडेट को भी रोलआउट कर सकती है।
फिलहाल इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है की कंपनी इसी WWDC इवेंट में फीचर को पेश करेगी या अगले साल होने वाले इवेंट में इसे रोलआउट करेगी।
इस साल कंपनी iOS 17 और MR हेडसेट समेत कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है।