ISRO PSLVC-55 मिशन के साथ सिंगापुर का TeLEOS-2 सैटेलाइट भी करेगी लॉन्च
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 22 अप्रैल को सिंगापुर के TeLEOS-2 सैटेलाइट को लॉन्च करेगी।
सिंगापुर का TeLEOS-2 सैटेलाइट एक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है, जिसे 24 घंटे सभी मौसम में सैटेलाइट इमेजरी लेने के लिए डिजाइन किया गया है।
सिंगापुर टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग द्वारा विकसित 750 किलोग्राम का यह सैटेलाइट इमेजरी प्रदान करेगा।
इसका उपयोग हॉटस्पॉट निगरानी करने, धुंध प्रबंधन करने, हवाई दुर्घटना ढूंढने और राहत बचाव कार्यों समेत कई अन्य कार्यों के लिए किया जा सकता है।
मिशन
PSLVC-55 मिशन के साथ लॉन्च होगा यह सैटेलाइट
सिंगापुर के सैटेलाइट को ISRO के पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) के 55वें मिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
PSLVC-55 मिशन 22 अप्रैल को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 02:19 बजे लो अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च होने वाला है।
इससे पहले जून, 2022 में भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने PSLVC-53 मिशन के साथ सिंगापुर के 3 सैटेलाइटों को लॉन्च किया था।
बता दें, PSLV पूरी तरह से भारत में विकसित एक तीसरी पीढ़ी का लॉन्च व्हीकल है।