Page Loader
सूर्य पर उभर रहा एक बड़ा सनस्पॉट, पृथ्वी पर सौर तूफान आने की संभावना बढ़ी
सूर्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से पर एक नया और बड़ा सनस्पॉट उभर रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर: नासा)

सूर्य पर उभर रहा एक बड़ा सनस्पॉट, पृथ्वी पर सौर तूफान आने की संभावना बढ़ी

Feb 09, 2023
05:45 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक सनस्पॉट AR3213 में 7 फरवरी, 2023 को एक विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट के कारण पृथ्वी पर एक हल्का सौर तूफान आया जिससे प्रशांत क्षेत्र में रेडियो ब्लैकआउट हो गया। SpaceWeather.com के मुताबिक, सूर्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से पर सनस्पॉट AR3213 के बगल एक नया और बड़ा सनस्पॉट उभर रहा है। अगर इस सनस्पॉट पर विस्फोट होता है तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर भयंकर सौर तूफान आने की संभावना बढ़ जाती है।

खतरा

क्या है खतरा? 

इन दोनों सनस्पॉट में अगर एक साथ विस्फोट होता है तो पृथ्वी पर G5 श्रेणी का एक तीव्र सौर तूफान आ सकता है। बता दें, वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 श्रेणी से लेकर G5 श्रेणी तक बांटा है। जिसमें G1 श्रेणी का सौर तूफान सबसे हल्का और G5 श्रेणी का सौर तूफान सबसे तीव्र होता है। एक G5 श्रेणी का सौर तूफान GPS, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट को बाधित कर सकता है।