Page Loader
सूर्य पर इस साल रिकॉर्ड संख्या में देखे गए सनस्पॉट, हो सकता है यह खतरा 
जनवरी, 2023 में सूर्य पर देखे गए मासिक सनस्पॉट संख्या 144 दर्ज हुई (तस्वीर: नासा)

सूर्य पर इस साल रिकॉर्ड संख्या में देखे गए सनस्पॉट, हो सकता है यह खतरा 

Feb 04, 2023
09:47 am

क्या है खबर?

इस साल की शुरुआत में ही सूर्य पर कई सनस्पॉट देखे गए हैं। जनवरी, 2023 में देखे गए सनस्पॉट ने नौ साल का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सनस्पॉट की संख्या सिर्फ नौ साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई, क्योंकि जनवरी, 2023 में सूर्य पर देखे गए मासिक सनस्पॉट संख्या 144 दर्ज हुई। इससे पहले फरवरी, 2014 में सूर्य पर देखे गए सबसे ज्यादा मासिक सनस्पॉट संख्या 146 दर्ज हुई थी।

खतरा

सनस्पॉट से क्या है खतरा? 

इतनी बड़ी संख्या में सूर्य पर देखे गए सनस्पॉट के परिणामस्वरूप आने वाले महीनों में कुछ भयंकर सौर तूफान पृथ्वी पर आ सकते हैं। एक हिंसक सौर तूफान GPS प्रणाली को बाधित कर सकता है। इससे मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट में बाधा आ सकती है। इससे पावर ग्रिड भी प्रभावित हो सकती है, जिससे बड़े पैमाने पर बिजली आउटेज हो सकता है। ऐसे सौर तूफान से पृथ्वी पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सुरक्षित नहीं रहेगा।