Page Loader
नासा सौर तूफान का पूर्वानुमान लगाने के लिए AI की ले रही मदद, जानिए खासियत
सौर तूफान से सैटेलाइट्स को भारी नुकसान पहुंच सकता है (तस्वीर: नासा)

नासा सौर तूफान का पूर्वानुमान लगाने के लिए AI की ले रही मदद, जानिए खासियत

Jul 09, 2023
10:12 am

क्या है खबर?

नासा इन दिनों सौर तूफान का पूर्वानुमान लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ले रही है। अंतरिक्ष एजेंसी ने डीप लर्निंग जियोमैग्नेटिक पर्टर्बेशन (DAGGER) नामक एक कंप्यूटर मॉडल विकसित किया है, जो दुनिया में कहीं भी सौर तूफान आने के 30 मिनट पहले अलर्ट जारी करता है। मॉडल कुछ ही सेकंड में पूर्वानुमान तैयार करता है और उसे हर मिनट अपडेट करता है, जिससे सौर तूफान के प्रभाव को कम करने का उपाय किये जा सकते हैं।

प्रभाव

सौर तूफान का प्रभाव

सौर तूफान के दौरान सौर कण अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट्स से टकरा सकते हैं, जिससे सैटेलाइट्स को भारी नुकसान पहुंच सकता है। सैटेलाइट को नुकसान पहुंचने से इंटरनेट, GPS और मोबाइल नेटवर्क जैसी वायरलेस संचार सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इससे पृथ्वी पर मौजूद कई संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा होता है। इसके अतिरिक्त और तूफान से पावर ग्रिड भी फेल हो सकते हैं, जिससे लंबे समय के लिए ब्लैकआउट हो सकता है।