Page Loader
AI से जुड़े नियमों के लिए UK इस साल पहले शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी
UK इस साल शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी

AI से जुड़े नियमों के लिए UK इस साल पहले शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी

Jun 08, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी सुरक्षा और नियमों के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) पहले शिखर सम्मेलन की इस साल मेजबानी करेगा, जिसमें कई देश हिस्सा ले सकते हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कहा कि इस शिखर सम्मेलन को इस साल के अंत में आयोजित किया जाएगा। सुनक ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस की वार्ता से पहले वाशिंगटन में कहा, "AI में हमारे जीवन को बेहतर बनाने की अविश्वसनीय क्षमता है।"

चिंता

AI को लेकर चिंतित है दुनिया 

ChatGPT जैसे कई AI टूल्स के आने के बाद से ही दुनियाभर के बहुत से लोगों इसके संभावित खतरे को लेकर चिंता व्यक्त की है। कुछ विशेषज्ञों द्वारा AI के आने से बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी जाने की बात कही जा रही है, लेकिन कुछ इसके फायदे भी गिना रहे हैं। AI के आने के बाद से सुरक्षा बहुत बड़ी चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि इसका उपयोग करके साइबर जालसाज लोगों से ठगी कर रहे हैं।