पेबल फ्रॉस्ट प्रो और क्रेस्ट स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
पेबल फ्रॉस्ट प्रो और क्रेस्ट स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दी गई है।
फ्रॉस्ट प्रो जेट ब्लैक, विंटर ब्लू, सैलामैंडर ऑरेंज और स्टारलाइट कलर विकल्प में 1,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
क्रेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये निर्धारित की गई है। आप इसे जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, सैलामैंडर ऑरेंज और सनराइज येलो कलर विकल्प में खरीद सकते हैं।
दोनों स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आती हैं।
फीचर्स
पेबल फ्रॉस्ट प्रो के फीचर्स
पेबल फ्रॉस्ट प्रो में आयताकार डायल, मैटेलिक बॉडी और रोटेटिंग क्राउन है। इसमें 1.96 इंच का डिस्प्ले है और यह iOS और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों के साथ काम करती है।
डिवाइस में SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई स्मार्ट हेल्थ ट्रैकर्स हैं। पेबल फ्रॉस्ट प्रो में वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 250mAh की बैटरी है।
स्मार्टवॉच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वॉयस असिस्टेंट जैसे गूगल असिस्टेंट और सिरी के सपोर्ट के साथ आती है।
अन्य फीचर्स
पेबल क्रेस्ट के फीचर्स
पेबल क्रेस्ट स्मार्टवॉच 320x385 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 2.02 इंच की डिस्प्ले के साथ आती है।
स्मार्टवॉच की विशेषताओं में मल्टीपल क्लाउड फेस, AI वॉयस असिस्टेंट, अलार्म, स्टॉपवॉच, संगीत, मौसम, फोन और स्मार्ट कैलकुलेटर आदि के लिए सपोर्ट शामिल है।
यह स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर्स के साथ आती है, जिसमें SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग शामिल है। इसमें वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 240mAh की बैटरी है।