Page Loader
आज पृथ्वी पर आ सकता है शक्तिशाली सौर तूफान, जानिए क्या है खतरा 
सौर तूफान को 5 श्रेणियों में बांटा गया है (तस्वीर: NOAA)

आज पृथ्वी पर आ सकता है शक्तिशाली सौर तूफान, जानिए क्या है खतरा 

Apr 21, 2023
11:06 am

क्या है खबर?

पृथ्वी से आज कोरोनल मास इजेक्शन (CME) के टकराने की संभावना है, जिसके कारण यहां सौर तूफान आ सकता है। यूनाइटेड किंगडम (UK) के मौसम कार्यालय के अनुसार, 2 CME आज एक साथ पृथ्वी से टकरा सकते हैं। इन दोनों के एक साथ टकराने से पृथ्वी पर आज सौर तूफान आ सकता है। वर्तमान में यह अनुमान नहीं है कि आने वाला सौर तूफान कितना तेज होगा, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए यह शक्तिशाली हो सकता है।

खतरा

सौर तूफान से खतरा 

सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर ये पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। बता दें कि G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है।