Page Loader
नासा ने जारी की चेतावनी, पृथ्वी पर आ सकता है शक्तिशाली सौर तूफान
सौर तूफान को वैज्ञानिकों ने 5 श्रेणियों में बांटा है (तस्वीर: नासा)

नासा ने जारी की चेतावनी, पृथ्वी पर आ सकता है शक्तिशाली सौर तूफान

Apr 18, 2023
10:08 am

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी पर शक्तिशाली सौर तूफान के आने की चेतावनी जारी की है। इस सौर तूफान का सोर्स कोरोनल मास इजेक्शन (CME) है, जो पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कल (19 अप्रैल) एक हल्का सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है, जबकि 20 अप्रैल को एक शक्तिशाली सौर तूफान के पृथ्वी से टकराने की आशंका है। अगर यह सौर तूफान पृथ्वी से टकराता है, तो इसका प्रभाव कहीं खतरनाक भी हो सकता है।

खतरा

सौर तूफान से खतरा

सौर तूफान को वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है, जिसमें G1-श्रेणी का सौर तूफान सबसे हल्का होता है और G5-श्रेणी का सौर तूफान सबसे शक्तिशाली होता है। G5-श्रेणी का सौर तूफान सैटेलाइट को भारी नुकसान पहुंचा सकता है, मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट सेवा को बाधित कर सकता है और रेडियो ब्लैकआउट का कारण बन सकता है। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर यह पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकता है।