Page Loader
सनस्पॉट में विस्फोट से मैक्सिको में हुआ रेडियो ब्लैकआउट, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
सौर तूफान सैटेलाइटों और पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकता है (तस्वीर: नासा)

सनस्पॉट में विस्फोट से मैक्सिको में हुआ रेडियो ब्लैकआउट, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान

Jun 10, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3331 इन दिनों पृथ्वी के सामने है। यह सनस्पॉट बीते दिन अस्थिर हो गया और इससे M-श्रेणी का एक सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ। स्पेसवेदर के अनुसार, सनस्पॉट AR3331 में विस्फोट के बाद सौर कण अंतरिक्ष में फैल गये। बीते दिन पृथ्वी के वायुमंडल में जब यह सौर कण पहुंचे तो इसके कारण मैक्सिको और अमेरिका के कुछ इलाकों में लोगों को शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा।

सौर तूफान

पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान 

नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) इस पूरी सौर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस विस्फोट कारण आने वाले 2 से 3 दिनों में पृथ्वी पर सौर तूफान आ सकता है। सौर तूफान के कारण पृथ्वी पर इंटरनेट, GPS और मोबाइल नेटवर्क जैसी अन्य वायरलेस संचार सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इससे पावरग्रिड और पृथ्वी पर मौजूद संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नुकसान पहुंच सकता है।