
सनस्पॉट में हुआ विस्फोट, अगले 24 घंटे में पृथ्वी पर आ सकता है शक्तिशाली सौर तूफान
क्या है खबर?
सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट के कारण पृथ्वी की तरफ एक विशाल कोरोनल मास इजेक्शन (CME) पृथ्वी की ओर आ रहा है।
स्पेसवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्य के दक्षिणी गोलार्ध में एक सनस्पॉट में विस्फोट हुआ, जिससे CME उत्पन्न हुआ और यह संभवतः 24 अप्रैल को पृथ्वी पर पहुंच जाएगा।
CME के पृथ्वी पर पहुंचने के कारण अगले 24 घंटे में G1 से G2-श्रेणी का एक सौर तूफान पृथ्वी पर आ सकता है।
खतरा
कितना खतरनाक हो सकता है सौर तूफान?
सौर तूफान को वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है।
G1-श्रेणी के सौर तूफान से नुकसान की संभावना काफी कम होती है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
G4-श्रेणी का सौर तूफान सैटेलाइट और पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकता है और रेडियो ब्लैकआउट का कारण बन सकता है।
इसके अतिरिक्त यह GPS, इंटरनेट, मोबाइल फोन नेटवर्क समेत अन्य वायरलेस संचार व्यवस्था को भी बाधित कर सकता है।