नासा के JWST ने मुख्य एस्ट्रोयड बेल्ट धूमकेतु के चारो ओर लगाया पानी का पता
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने मुख्य एस्ट्रोयड बेल्ट में मौजूद एक धूमकेतु के आसपास पानी का पता लगाया है। JWST के कैमरे से ली गई तस्वीरों का अध्ययन करते हुए वैज्ञानिकों ने पाया कि मुख्य एस्ट्रोयड बेल्ट के धूमकेतु के चारों तरफ जलवाष्प मौजूद है। वैज्ञानिकों ने पहले भी सोचा था कि धूमकेतु बर्फ की पानी को सूर्य के इतने करीब रिजर्व कर सकते हैं, लेकिन अब तक इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला था।
रिसर्च में नहीं मिला कार्बन डाइऑक्साइड
धूमकेतु के बारे में रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों को कहीं भी कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का संकेत नहीं मिला है। सामान्य रूप से धूमकेतु के वाष्पीकृत मटेरियल में 10 प्रतिशत तक कार्बन डाइऑक्साइड होने की संभावना जताई जाती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि कार्बन डाइऑक्साइड अरबों वर्षों में समाप्त हो गई है या सौरमंडल में शुरू से ही कार्बन डाइऑक्साइड मौजूद नहीं थी। बता दें, पिछले हफ्ते JWST ने सौरमंडल के बाहर मौजूद एक एस्ट्रोयड बेल्ट का पता लगाया था।