नासा ने छल्ले के आकार के सनस्पॉट का लगाया पता, सौर तूफान आने की संभावना बढ़ी
क्या है खबर?
नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने एक असामान्य सनस्पॉट समूह का पता लगाया है, जो एक छल्ले के आकार का है।
सनस्पॉट समूह पिछले 24 घंटों में 10 गुना से अधिक बढ़ चुका है और अब आने वाले दिनों में पृथ्वी की तरफ खतरनाक सौर तूफानों के आने संभावना जताई जा रही है।
इससे पहले नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने खुलासा किया था कि सूर्य के पृथ्वी के सामने वाले हिस्से में 4 सनस्पॉट पाए गए हैं।
खतरा
सौर तूफान से क्या है खतरा?
एक शक्तिशाली सौर तूफान सैटेलाइट, पावर ग्रिड, इंटरनेट और रेडियो संचार उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है और यह GPS, मोबाइल फोन नेटवर्क समेत अन्य वायरलेस संचार व्यवस्था को भी बाधित कर सकता है।
खगोलविदों ने सौर तूफान को G-1 से लेकर G-5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G-1 श्रेणी के सौर तूफान से नुकसान की संभावना काफी कम होती है, लेकिन G-5 श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है और यह भारी नुकसान कर सकता है।