व्हाट्सऐप पर आया चैट लॉक करने का फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के लिए 'चैट लॉक' फीचर की घोषणा की है। इस फीचर के तहत आप अपने किसी पर्सनल चैट को लॉक या हाइड करके उसे सुरक्षित रख सकते हैं। एक बार चैट लॉक होने के बाद पासकोड या फिंगरप्रिंट का उपयोग करके ही कोई लॉक्ड चैट को एक्सेस कर सकेगा। इस वजह से किसी और के लिए चैट को एक्सेस करना लगभग असंभव हो जाता है।
व्हाट्सऐप में चैट लॉक फीचर का कैसे करें उपयोग?
व्हाट्सऐप के चैट लॉक फीचर का उपयोग करने के लिए आपको किसी चैट पर लॉन्ग प्रेस करके 3 डॉट मेनू में जाना होगा। यहां आपको चैट लॉक करने का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप चैट को लॉक कर सकते हैं। आप चाहे तो एक साथ कई चैट्स को सेलेक्ट करके उन्हें लॉक या हाइड कर सकते हैं। लॉक या हाइड चैट को एक्सेस करने के लिए आपको चैट मेनू को नीचे की तरफ खींचना होगा।