Page Loader
नासा के JWST ने कैप्चर की अनोखे एस्ट्रोयड बेल्ट की तस्वीर, जानिए पृथ्वी से इसकी दूरी
यह आकार में कुइपर बेल्ट से लगभग दोगुना बड़ा है (तस्वीर: नासा)

नासा के JWST ने कैप्चर की अनोखे एस्ट्रोयड बेल्ट की तस्वीर, जानिए पृथ्वी से इसकी दूरी

May 09, 2023
10:38 am

क्या है खबर?

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने पहली बार हमारे सौरमंडल के बाहर मौजूद एक एस्ट्रोयड बेल्ट की तस्वीर कैप्चर की है। इस तस्वीर से पता चलता है कि सौरमंडल के बाहर पाया गया एस्ट्रोयड बेल्ट बृहस्पति और मंगल ग्रह के बीच और नेपच्यून से आगे स्थित एस्ट्रोयड बेल्ट से भी अधिक जटिल है। यह बेल्ट फुमलहौत (सबसे चमकीला तारा) का सबसे बाहरी बेल्ट है, जो आकार में कुइपर बेल्ट से लगभग दोगुना बड़ा है।

 दूरी 

पृथ्वी से 25 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर स्थित है यह बेल्ट

खगोलविदों ने पृथ्वी से लगभग 25 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर स्थित फुमलहौत के चारों ओर धूल भरी प्रणाली की जांच करने के लिए JWST का उपयोग किया। फुमलहौत के बाहरी बेल्ट को सबसे पहले हबल स्पेस टेलीस्कोप, हर्शल स्पेस ऑब्जर्वेटरी और ग्राउंड-आधारित अटाकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलीमीटर ऐरे (ALMA) द्वारा कैप्चर किया गया था। हालांकि, इनमें से कोई भी उपकरण इसके बाहरी बेल्ट के भीतर आंतरिक संरचना को देखने में सक्षम नहीं था, जो JWST ने कर लिया है।