
अब बेहतर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दे पाएंगे, नए फीचर से मिलेगी ट्रेनिंग
क्या है खबर?
अगर आप पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन बेहतर करना चाहते हैं तो नया माइक्रोसॉफ्ट प्रेजेंटर कोच फीचर मदद करने को तैयार है।
प्रेजेंटर कोच फीचर माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट के वेब वर्जन पर लंबे वक्त से मिल रहा था और अब डेस्कटॉप और मोबाइल वर्जन में भी आ रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि पावरपॉइंट सॉफ्टवेयर में प्रेजेंटर कोच फीचर मैक, विंडोज, iOS और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर मिलेगा।
आप प्रैक्टिस कर पाएंगे कि टीम के सामने अपनी प्रेजेंटेशन कैसे शोकेस करनी है।
फायदा
ऐसा काम करेगा प्रेजेंटर कोच फीचर
पावरपॉइंट प्रेजेंटर कोच फीचर उस वक्त आपको सुनता है, जब आप बोलकर अपना प्रेजेंटेशन देने की कोशिश कर रहे होंगे।
यह फीचर एनालिसिस करेगा कि आप क्या कह रहे हैं।
अगर आप ज्यादा तेज या धीमे बोल रहे हैं, तो यह फीचर आपको सलाह देगा। इसी तरह अगर आप 'उम्म' या 'ह्म्म' जैसे शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको टोका जाएगा।
फीचर आपको बता देगा कि आप वाकई प्रेजेंटेशन दे रहे हैं या फिर स्लाइड्स पढ़ रहे हैं।
रिपोर्ट
मिल जाएगी स्किल्स से जुड़ी रिपोर्ट
एक बार प्रेजेंटेशन से जुड़ी प्रैक्टिस खत्म होने के बाद नए फीचर के साथ यूजर्स को डीटेल्स रिपोर्ट भी दिखाई जाएगी।
रिपोर्ट देखकर आप समझ पाएंगे कि किस तरह की चीजों में सुधार करने की जरूरत है और कौन सा हिस्सा आप अच्छा प्रेजेंट कर रहे हैं।
अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध पावरपॉइंट प्रेजेंटर कोच प्रेजेंटेशन बेहतर बनाने के लिए आपकी बॉडी लैंग्वेज भी देख सकता है।
फीचर देखता है कि आप कैमरा से आई-कॉन्टैक्ट कर रहे हैं या नहीं।
एनालिसिस
भद्दे शब्द इस्तेमाल करने पर चेतावनी
प्रेजेंटर कोच फीचर उस स्थिति में यूजर को चेतावनी देगा, जब यूजर एक जैसे शब्द दोहराएगा या भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करेगा।
हालांकि, The Verge ने इस फीचर को मैक पर टेस्ट करना चाहा तो यह ऑन नहीं हुआ जबकि iOS पर यह काम कर रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट ने साफ नहीं किया है कि यह फीचर मैक सिस्टम पर कब काम करेगा।
इसके अलावा साफ नहीं किया गया है कि एनालिसिस की प्रक्रिया क्लाउड बेस्ड है, या फिर ऑन-डिवाइस है।
फायदा
बेहतर होंगे प्रेजेंटेशन स्किल्स
साल 2020 के बाद ऑनलाइन स्टडी से लेकर काम करने जैसी जरूरतें कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते बढ़ गई हैं।
घर बैठकर प्रेजेंटेशन देने की प्रैक्टिस कर पाना आसान नहीं है, ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट का नया फीचर काम आ सकता है और स्किल्स बेहतर किए जा सकते हैं।
हालांकि, कोचिंग फीचर के साथ स्किल्स का एनालिसिस करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी होना जरूरी है और ऑफलाइन मोड में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।