14 जनवरी के बाद विंडोज 7 को सपोर्ट नहीं करेगी माइक्रोसॉफ्ट, ऐसे करें फ्री में अपग्रेड
अगर आप अपने कंप्यूटर पर विंडोज 7 इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। माइक्रोसॉफ्ट अब सभी कंप्यूटर और लैपटॉप पर विंडोज 7 का सपोर्ट बंद करने जा रही है। दरअसल, कंपनी नए दशक में विंडोज 10 पर फोकस करना चाहती है। इसलिए 14 जनवरी, 2020 से कंपनी विंडोज 7 को सपोर्ट नहीं करेगी। ऐसे में आपको तुरंत अपने विंडोज को अपडेट करने की जरूरत है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या 15 जनवरी से विंडोज 7 वाले कंप्यूटर/लैपटॉप नहीं चलेंगे?
ऐसा नहीं है कि 15 जनवरी से विंडोज 7 वाले कंप्यूटर और लैपटॉप नहीं चलेंगे। इसका मतलब है कि इस तारीख के बाद अगर विंडोज 7 में कोई खामी आती है तो कंपनी उसको दूर करने के लिए कोई पैच जारी नहीं करेगी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि वह नई टेक्नोलॉजी और ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव पर काम कर रही है। इसलिए यूजर 7 की जगह विंडो 10 को इंस्टॉल कर लें।
कैसे फ्री में अपडेट करें विंडोज ?
माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स के लिए विंडोज 10 का फ्री अपडेट नहीं दिया है बल्कि उनसे नया वर्जन खरीदने की अपील की है। हालांकि, फिर भी यूजर्स फ्री में विंडोज 10 अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपके कंप्यूटर पर विंडोज 7 की लाइसेंस कॉपी होना जरूरी है। आइये, जानते हैं कि आप कैसे फ्री में विंडोज 7 से विंडोज 10 अपडेट कर सकते हैं। इसकी आसान प्रक्रिया नीचे दी गई है।
यह है विंडोज अपडेट करने का तरीका
विंडोज 10 को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले डाउनलोड पेज पर जाएं। यहां पर 'Download Tool Now' दिखेगा। इस पर क्लिक कर आप विंडोज 10 मीडिया क्रिएशन टूल डाउनलोड कर सकते हैं। टूल को रन करें और लाइसेंस टर्म्स एक्सेप्ट कर लें। इसके बाद 'upgrade this pc now' को सेलेक्ट कर 'Next' पर क्लिक करें। 'Keep personal files and apps' सेलेक्ट कर 'Continue' पर क्लिक करें। जब आप इंस्टॉल पर क्लिक करें तो यह डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
किन विंडोज के लिए काम करेगी यह प्रोसेस?
विंडोज 10 को डाउनलोड होने में थोड़ा समय लगेगा। इसकी इंस्टॉलेशन पूरी होने के बाद कंप्यूटर की सेटिंग में जाकर विंडोज अपडेट पर जाएं और यहां एक्टिवेशन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी लाइसेंस के साथ आपकी विंडोज एक्टिवेट हो जाएगी। यहां यह बता देेना जरूरी है कि अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज 7 की बिना लाइसेंस वाली कॉपी है तो यह प्रोसेस काम नहीं करेगा। यह केवल लाइसेंस कॉपी को अपडेट करने का प्रोसेस है।