Page Loader
बग की वजह से इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं विंडोज 11, ऐसे करें फिक्स
विंडोज 11 का रोलआउट शुरू कर दिया गया है।

बग की वजह से इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं विंडोज 11, ऐसे करें फिक्स

Oct 08, 2021
08:07 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 लाइव हो चुका है और इसका स्टेबल अपडेट यूजर्स को मिल रहा है। यूजर्स अपने लैपटॉप या PC में विंडोज 11 को आधिकारिक अपग्रेड मेथड या फिर क्लीन बूट के जरिए इंस्टॉल कर सकते हैं। हालांकि, दूसरे विंडोज अपग्रेड्स की तरह ही विंडोज 11 में भी कुछ बग्स मौजूद हैं, जिनके चलते कुछ यूजर्स विंडोज 10 पर वापसी करना चाहते हैं। कई यूजर्स को OS अपग्रेड करने में भी दिक्कत आ रही है।

रिपोर्ट

इंस्टॉलेशन में यूजर्स को आ रही दिक्कत

विंडोज लेटेस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रेडिट पर कई यूजर्स विंडोज 11 इंस्टॉलेशन से जुड़ी परेशानियों के बारे में लिख रहे हैं। यूजर्स की शिकायत है कि उन्हें विंडोज 11 इंस्टॉल करते वक्त एरर मेसेज दिख रहा है। ऐसा उन यूजर्स के साथ भी हो रहा है, जिनके डिवाइस में कंपैटिबल हार्डवेयर है। इंस्टॉलेशन से जुड़ी दिक्कत एक बग के चलते आ रही है, जिसे फिक्स किया जा सकता है।

शिकायत

71 प्रतिशत इंस्टॉलेशन के बाद दिखती है एरर

रेडिट पर एक यूजर ने लिखा कि विंडोज 11 इंस्टॉलेशन करीब 71 प्रतिशत पूरी होने के बाद उससे एरर मेसेज दिखा। कई यूजर्स ने ऐसी ही शिकायत की और लिखा कि उन्हें इंस्टॉलेशन के दौरान 0x8007007f एरर कोड दिखाया गया। माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक इस बग को लेकर कुछ नहीं कहा है और साफ नहीं है कि इसका कोई आधिकारिक फिक्स रिलीज किया जाएगा या नहीं या फिर कब तक आएगा।

विकल्प

बग्स फिक्स करने के लिए ऐसा कर सकते हैं यूजर्स

कुछ यूजर्स ने थ्रेड्स में कहा है कि उन्होंने बग को फिक्स करने के लिए अपने PC को रीबूट किया और एडमिन मोड में इंस्टॉलेशन असिस्टेंट रन किया और यह तरीका काम आ सकता है। इसके अलावा यूजर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ISO फाइल डाउनलोड कर मैन्युअल इंस्टॉलेशन की कोशिश भी कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन बग के अलावा विंडोज 11 में नेटवर्किंग बग्स और फाइल एक्सप्लोरर मेमोरी लीक्स जैसी दिक्कतें भी सामने आई हैं।

रिलीज

यूजर्स को मिलने लगा विंडोज 11 अपडेट

विंडोज 11 का फ्री अपडेट उन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है, जिनके डिवाइसेज में पहले से लाइसेंस्ड विंडोज OS इंस्टॉल है। नया अपडेट कई फेज में रोलआउट किया जा रहा है और सभी यूजर्स को एकसाथ इसका नोटिफिकेशन डिवाइस में नहीं मिलेगा। यह अपडेट 5 अक्टूबर से रोलआउट होना शुरू हो गया है और यूजर्स अपने डिवाइस के विंडोज अपडेट सेक्शन में जाकर इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

रिक्वायरमेंट

ऐसा होना चाहिए आपका PC हार्डवेयर

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 OS के लिए मिनिमम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं, जिनमें कंपैटिबल 64-बिट प्रोसेसर, कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा UEFI सिक्योर बूट, ग्राफिक्स रिक्वायरमेंट्स और TPM 2.0 भी सिस्टम में होने चाहिए। पहले 2017 से पुराने इंटेल चिपसेट्स को कंपैटिबल प्रोसेसर्स की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था और कुछ CPUs बाद में लिस्ट में शामिल किए गए। अगर आपका कंप्यूटर कंपैटिबल नहीं है तो उसे नया स्टेबल अपडेट नहीं मिलेगा।