विंडोज 11 में इस्तेमाल की जा सकेंगी एंड्रॉयड ऐप्स, APK कर सकेंगे इंस्टॉल
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से पिछले सप्ताह विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया गया है और इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। अमेजन के साथ पार्टनरशिप में कंपनी एक खास फीचर लेकर आई है और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स अपने विंडोज 11 डिवाइस में अमेजन ऐप स्टोर की मदद एंड्रॉयड ऐप्स इंस्टॉल कर पाएंगे और इस्तेमाल कर सकेंगे। अब सामने आया है कि यूजर्स एंड्रॉयड ऐप्स साइडलोड भी कर सकेंगे।
डिवेलपर ने ट्वीट में दी जानकारी
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकप्रिय डिवेलपर मीगुएल डि लकाजा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि विंडोज 11 में एंड्रॉयड ऐप्स साइडलोड की जा सकेंगी। दरअसल, एक यूजर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पूछा था कि क्या विंडोज 11 में एंड्रॉयड ऐप्स APK की मदद से साइडलोड और इंस्टॉल की जा सकेंगी। इसके जवाब में डिवेलपर ने ट्वीट कर 'यस' लिखा है, यानी कि ऐसा किया जा सकेगा। बता दें, मीगुएल माइक्रोसॉफ्ट में इंजीनियर हैं।
ट्वीट में दी जानकारी
कोई भी ऐप्स कर पाएंगे इंस्टॉल
APKs साइडलोड करने का विकल्प मिलने का मतलब है कि यूजर्स कोई भी एंड्रॉयड पैकेज एक्सटेंशन विंडोज 11 डिवाइस में इंस्टॉल कर पाएंगे। यानी कि उन्हें ऐप्स डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए अमेजन ऐप स्टोर पर निर्भर नहीं रहना होगा। एंड्रॉयड यूजर्स और ऐप डिवेलपर्स के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि ऐप अमेजन के स्टोर पर उपलब्ध ना होने पर भी यूजर्स उसका बड़ी स्क्रीन पर इस्तेमाल कर सकेंगे। स्मार्टफोन्स में भी एंड्रॉयड यूजर्स ऐसा कर सकते हैं।
थर्ड पार्टी स्टोर्स और वेबसाइट्स के लिए मौका
यूजर्स को उनके पर्सनल कंप्यूटर में विंडोज 11 के साथ अमेजन ऐप स्टोर आधिकारिक ऐप सोर्स की तरह मिलेगा। इसके अलावा वे ओपेन सोर्स ऐप रिपॉजिटरीज, थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स और APK मिरर जैसी वेबसाइट्स से भी ऐप्स डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे। यह ऐप डिवलपर्स और थर्ड पार्टी स्टोर्स के लिए भी एक मौके की तरह है और उनके यूजर्स विंडोज 11 के बाद तेजी से बढ़ सकते हैं।
कैसे इंस्टॉल कर पाएंगे APK?
एंड्रॉयड डिवाइस में ऐप साइडलोड के लिए यूजर्स को APK फाइल डाउनलोड करनी होती है और उसपर टैप करती ही इंस्टॉल का विकल्प मिल जाता है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से साफ नहीं किया गया है कि विंडोज 11 में APKs इंस्टॉल करना इतना ही आसान होगा या नहीं। हो सकता है यूजर्स को APK फाइल्स अपने विंडोज 11 PC में रन करने के लिए किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़े। यह स्थिति अपडेट मिलने के बाद बीटा यूजर्स साफ कर देंगे।
साइडलोडिंग करना सुरक्षित तरीका नहीं
विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉयड ऐप्स डाउनलोड करने का सबसे सीधा और आसान तरीका अमेजन अकाउंट से लॉग-इन कर अमेजन ऐप स्टोर से उन्हें इंस्टॉल करना होगा। साइडलोडिंग का मतलब अनाधिकारिक रूप से किसी ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होता है। बता दें, थर्ड पार्टी स्टोर्स और वेबसाइट्स पर मिलने वाली APK फाइल्स पूरी तरह सुरक्षित हैं, इसकी कोई गारंटी नहीं होती। ऐसे में वायरस या मालवेयर जैसे खतरे लगातार बने रहते हैं।
विंडोज 11 में सभी एंड्रॉयड ऐप्स नहीं करेंगी काम
बेशक यूजर्स उन ऐप्स को साइडलोड कर पाएंगे, जो अमेजन ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं होंगी, हालांकि सभी काम करें ऐसा जरूरी नहीं है। विंडोज 11 पर गूगल स्वीट (Suite) का ऐक्सेस मिलने की बात भी इससे कन्फर्म नहीं होती। XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर जैसी कुछ ऐप्स विंडोज 11 में काम नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें डिवाइस स्पेसिफिक परमिशंस की जरूरत होती है। इसी तरह गूगल सर्विसेज की जरूरत सभी गूगल ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए पड़ेगी।