
माइक्रोसॉफ्ट जल्द लॉन्च करेगी 'द न्यू विंडोज' ऑपरेटिंग सिस्टम- रिपोर्ट
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के एक नए वर्जन पर काम कर रही है।
नए वर्जन का नाम 'द न्यू विंडोज' सामने आया है और कंपनी की ओर से जल्द इसे रिलीज किया जा सकता है।
लीक्स में पता चला है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम को कंपनी मार्च महीने में लॉन्च कर सकती है।
हालांकि, इसका दूसरा नाम 'विंडोज 10X' भी सामने आ रहा है और इसके फीचर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट
ट्वीट्स में सामने आई जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट लीक्सटर वॉकिंगकैट (WalkingCat) की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी नया ऑपरेटिंग सिस्टम जल्द अनाउंस कर सकती है।
पहले ट्वीट में इसके मार्च में लॉन्च होने की बात कही गई है, वहीं दूसरे ट्वीट में कहा गया है कि इसका लॉन्च मार्च में होना जरूरी नहीं है।
टिप्सर ने कहा कि 'द न्यू विंडोज' नाम नए 'विंडोज 10X' की मार्केटिंग का तरीका हो सकता है।
बदलाव
सिंगल स्क्रीन लैपटॉप और टैबलेट्स सपोर्ट
पहले कहा जा गया था कि विंडोज 10X केवल ड्यूल-स्क्रीन डिवाइसेज के लिए आ सकता है, लेकिन इसके प्लान में कुछ बदलाव किए गए हैं।
नया ऑपरेटिंग सिस्टम पहले सिंगल स्क्रीन डिवाइसेज के लिए आ सकता है, जिनमें लैपटॉप और टैबलेट्स शामिल हैं।
नए OS के फीचर्स से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसमें कई नए UI एलिमेंट्स शामिल किए जा सकते हैं।
कंपनी टच-स्क्रीन डिवाइसेज के लिए बेहतर जेस्चर कंट्रोल्स और नए फीचर्स लेकर आ सकती है।
अपडेट
इन यूजर्स के लिए आएगा विंडोज 10X
पिछले लीक्स में कहा गया है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम इसके लिए खास तौर से डिजाइन किए गए PC में प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा।
विंडोज 10X के साथ आने वाले लो-कॉस्ट मॉडल्स को एजुकेशनल और कॉर्पोरेट यूजर्स के लिए तैयार किया जाएगा।
विंडोज 10X में नया ऐक्शन सेंटर और स्टार्ट मेन्यू देखने को मिल सकता है।
यह स्टार्ट मेन्यू ऐप्स की लिस्ट और टाइल्स के बजाय हाल ही में ऐक्सेस किए गए डॉक्यूमेंट्स दिखाएगा।
इंतजार
यह हो सकती है लॉन्च टलने की वजह
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से विंडोज 10X का लॉन्च टलने की वजह लेटेस्ट विंडोज 10 को मिलने वाला अपडेट हो सकता है।
दरअसल, साल 2021 में विंडोज 10 यूजर्स को विंडोज 21H1 के तौर पर पहला बड़ा अपडेट मिलने वाला है।
यह अपडेट नए सिक्योरिटी फीचर्स, बेहतर रिमोट ऐक्सेस इंप्रूवमेंट्स वगैरह ला सकता है।
मौजूदा यूजर्स को यह अपडेट देने के बाद ही कंपनी नए विंडोज 10X से पर्दा हटा सकती है।