विंडोज 11 में मिलेगा स्पॉटिफाइ का इंटीग्रेशन, म्यूजिक के साथ काम पर कर पाएंगे फोकस
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जून में लेटेस्ट विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लेकर आई है, जिसका अपडेट साल के आखिर तक सभी यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बने यूजर्स इसका अर्ली ऐक्सेस डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक रिलीज का इंतजार करना बेहतर होगा क्योंकि इससे जुड़े नए फीचर्स अब भी सामने आ रहे हैं। विंडोज 11 में फोकस सेशन फीचर मिल सकता है, जो स्पॉटिफाइ के साथ मिलकर काम करेगा।
कंपनी ने दी नए फीचर की जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पनाय ने विंडोज 11 अपडेट के साथ आने वाले नए फीचर के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें डेडिकेटेड फोकस सेशंस फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से ज्यादा देर तक स्क्रीन के सामने बैठने वाले यूजर्स अपने काम पर फोकस कर पाएंगे। यह फीचर स्पॉटिफाइ की मदद से अलग-अलग मूड वाला म्यूजिक बैकग्राउंड में प्ले कर देगा और नए OS में म्यूजिक ऐप का इंटीग्रेशन किया जा सकता है।
डिवेलपर और बीटा बिल्ड्स में नहीं मिला फीचर
फोकस सेशंस फीचर के बारे में माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक लॉन्च इवेंट में नहीं बताया था। इसके अलावा यह फीचर विंडोज 11 के डिवेलपर और बीटा बिल्ड्स में भी देखने को नहीं मिला है। संभव है कि कंपनी ने फोकस सेशंस और ऐसे कई फीचर्स को आधिकारिक विंडोज 11 बिल्ड के लिए बचाकर रखा हो। पैनोस ने अपने ट्वीट में सिर्फ इतना लिखा है कि फोकस सेशंस फीचर जल्द आ रहा है।
कैसे काम करेंगे फोकस सेशंस?
लगातार देर तक अपने कंप्यूटर पर काम करने वाले विंडोज यूजर्स का फोकस बनाए रखने और बेहतर प्रोडक्टिविटी के लिए नया फीचर म्यूजिक की मदद लेगा। वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन स्टडी जैसी जरूरतों की वजह से ढेर सारा वक्त यूजर्स स्क्रीन के सामने बिताते हैं, जिससे उन्हें थकान होने लगती है। फीचर पोमोडोरो टेक्निक इस्तेमाल करेगा, जिसमें तय अंतराल के बाद बैकग्राउंड म्यूजिक प्ले किया जाएगा, जिससे यूजर ब्रेक ले सके और उसे आराम मिले।
तय वक्त बाद थोड़ी देर का ब्रेक
अगर यूजर को कोई टास्क पूरा करने में 10 से 12 घंटे तक का वक्त लग रहा है तो पोमोडोरो टेक्निक के साथ जरूरी ब्रेक मिलते रहेंगे। उदाहरण के लिए, हर 20-30 मिनट के बाद यूजर पांच से 10 मिनट के ब्रेक चुन सकता है। इस तरह काम छोटे हिस्सों में बंट जाता है और यूजर को थकान भी नहीं होती। यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि उन्हें कितनी देर बाद कितने वक्त का ब्रेक चाहिए।
आप ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं विंडोज 11
विंडोज 11 अपडेट बाकियों से पहले चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ट्रायल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि कुछ यूजर्स जनरल पब्लिक के लिए विंडोज 11 रिलीज होने से पहले इसके अर्ली बिल्ड्स की टेस्टिंग करें। लीक्स की मानें तो विंडोज 11 का आधिकारिक रोलआउट सभी यूजर्स के लिए अक्टूबर में शुरू हो सकता है।