दुनिया का पहला 4K 240Hz गेमिंग मॉनीटर लाई सैमसंग, CES 2022 में करेगी लॉन्च
क्या है खबर?
तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन संक्रमण के चलते कई बड़ी टेक कंपनियों ने CES 2022 टेक इवेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है, वहीं सैमसंग इसमें एक खास मॉनीटर सीरीज पेश करने वाली है।
साउथ कोरियन कंपनी दुनिया का पहला 4K 240Hz गेमिंग मॉनीटर अपने ओडिसे लाइनअप के साथ लेकर आई है।
इस मॉनीटर लाइनअप को लास वेगस में होने वाले CES 2022 में आधिकारिक रूप से पेश किया जाएगा।
मॉनीटर
दुनिया का पहला 4K 240Hz डिस्प्ले पैनल
सैमसंग ओडिसे निओ 8 को दुनिया का पहला 240Hz पैनल कहा जा रहा है।
कर्व्ड 4K गेमिंग मॉनीटर में 1000R का कर्वेचर दिया गया है और यह सबसे पहले ओडिसे निओ G9 के लिए आई क्वॉन्टम मिनी LED टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
32 इंच के डिस्प्ले में मिलने वाला मिनी LED बैकलाइटिंग सिस्टम सामान्य LED यूनिट्स के 1/40वें आकार का होता है।
यह 4K पैनल 2000nits की पीक ब्राइटनेस HDR कंटेंट के लिए दे सकता है।
फीचर्स
मिलेंगे कई एडवांस्ड डिस्प्ले फीचर्स
सैमसंग मॉनीटर में ऑटो सोर्स स्विच+ फीचर भी दिया गया है, जो डिवाइस ऑन होने पर अपने आप सोर्स बदल देता है।
वहीं, कोरसिंक फीचर के साथ स्क्रीन पर दिखने वाले कंटेंट के हिसाब से ब्राइटनेस और RGB सेटिंग्स में बदलाव कर दिया जाता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल HDMI 2.1 पोर्ट्स और डिस्प्लेपोर्ट 1.4 कनेक्शन सपोर्ट दिया गया है।
यह सैमसंग की क्वॉन्टम मैट्रिक्स और क्वॉन्टम HDR 2000 टेक्नोलॉजी के साथ 4096 बैकलाइट एडजेस्टमेंट का विकल्प देगा।
स्मार्ट मॉनीटर
स्मार्ट मॉनीटर 8 भी लाइनअप में शामिल
टेक ट्रेड शो में सैमसंग दूसरा स्मार्ट मॉनीटर 8 मॉडल भी शोकेस करेगी, जिसमें बिल्ट-इन गूगल डुओ ऐप दी गई है और यह वेबकैम के साथ आता है।
यह 32 इंच डिस्प्ले UHD रेजॉल्यूशन के साथ आता है और इसमें लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट भी दिया गया है।
यूजर्स इसका इस्तेमाल प्रोफेशन काम से लेकर पर्सनल एंटरटेनमेंट के लिए कर पाएंगे।
सैमसंग स्मार्टथिंग्स हब के साथ यह मॉनीटर स्मार्टथिंग्स सपोर्ट वाले IoT डिवाइसेज कंट्रोल करने का विकल्प देता है।
ग्लेयर-फ्री डिस्प्ले
दुनिया का पहला ग्लेयर-फ्री मॉनीटर भी
नए मॉनीटर लाइनअप में सैमसंग S8 भी शामिल है, जिसे खास तौर से कंटेंट क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
32 इंच और 27 इंच दो डिस्प्ले साइज में आने वाले इस मॉनीटर को अंडरराइटर्स लैबोरेटरीज की ओर से दुनिया के पहले ग्लेयर-फ्री डिस्प्ले मॉनीटर का सर्टिफिकेशन मिला है।
कलर एक्युरेसी के लिए यह मॉनीटर DCI-P3 कलर स्पेस और VESA डिस्प्लेHDR 600 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
इसे LAN सपोर्ट और USB-C 90W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कीमत
इवेंट के दौरान पता चलेगी कीमत
सैमसंग के तीनों नए मॉनीटर्स की कीमत 5 जनवरी, 2022 से शुरू हो रहे टेक इवेंट के दौरान सामने आ सकती है।
कंपनी इवेंट में इन मॉनीटर्स के अलावा दूसरे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स भी शोकेस कर सकती है।
हालांकि, नए मॉनीटर्स को किन मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा इसपर कंपनी ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
तीनों नए मॉडल्स इस साल की पहली छमाही में मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 1938 में नूडल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचकर शुरुआत करने वाली सैमसंग आज दुनिया के सबसे बड़े डिस्प्ले मैन्युफैक्चरर्स में शामिल है। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 1970 में लाई थी, जो 12 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीवी था।