मेटा ने क्वेस्ट प्रो वर्चुअल रियलिटी हेडसेट किया लॉन्च, जानें क्या है खास
एक साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेटा ने अपने सबसे एडवांस VR (वर्चुअल रियलिटी) हेडसेट क्वेस्ट प्रो को पेश कर दिया है। कई महीनों पहले इस हेडसेट की एक झलक देखी गई थी। यह उससे कई ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी ने इस एडवांस क्वेस्ट प्रो में नया डिजाइन, शक्तिशाली नया प्रोसेसर और यहां तक की कंट्रोल्स तक में बदलाव किए हैं।
वर्चुअल दुनिया की तस्वीर बदलेगा क्वेस्ट प्रो
वर्चुअल रियलिटी मार्केट में मेटा की भारी हिस्सेदारी है जिस कारण इसकी एक अलग ही वैल्यू है। मार्केट में मेटा को अलग पहचान देने में क्वेस्ट 2 हेडसेट का अहम योगदान रहा है। क्वेस्ट लाइनप को जारी रखने के लिए कंपनी ने क्वेस्ट प्रो को पेश किया है। मेटा अपने VR हेडसेट को एक प्रोडक्ट के रूप में नहीं देख रही है, बल्कि यह मेटावर्स की महत्वकांक्षाओं को प्रदर्शित करता है।
ऐसा है मेटा क्वेस्ट प्रो का डिजाइन
मेटा क्वेस्ट प्रो हाई-एंड स्की गॉगल्स जैसा दिखता है। इसका डिजाइन क्वेस्ट 2 जैसा ही है, लेकिन यह हल्का और पतला है। इसमें पतले पैनकेक लेंस और हेडसेट के पीछे पावरफुल बैटरी लगाई गई है। सिर पर फिट होने के लिए इसमें गद्देदार प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। क्वेस्ट प्रो में दो LCD पैनल हैं, जिसमें प्रति पैनल 1800x1920 पिक्सल है। यह पिछली पीढ़ी के मॉडल की तुलना में 37 फीसदी अधिक पिक्सल-प्रति-इंच ऑफर करता है।
यूजर्स की आंखों और चेहरे को करेगा ट्रैक
मेटावर्स की दुनिया में क्वेस्ट प्रो मेटा का अगला कदम है, जिसे नई सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। इसका पहला सबसे बड़ा अपग्रेड इनवर्ड-फेसिंग कैमरा है, जो यूजर्स की आंखों और चेहरे को ट्रैक कर सकता है। यह सुनिश्चित करता हैं कि हेडसेट सही ढंग से फिट किया गया है या नहीं। फोवेटेड रेंडरिंग एक और दिलचस्प पहलू है, जो आंखों पर नजर रखता है और सही जानकारी प्रस्तुत कर बाकी वर्क लोड कम करता है।
बाहरी वातावरण की 3D लाइव स्ट्रीमिंग कैप्चर कर सकता है कैमरा
मेटा क्वेस्ट प्रो की एक और विशेषता इसके बाहर दिया गया इन-बिल्ट कैमरा है, जो बाहरी वातावरण की 3D लाइव स्ट्रीमिंग कैप्चर कर सकता है। साथ ही इसमें कई वर्चुअल रियलिटी के फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि हेडसेट यूजर्स वर्चुअल प्रोडक्ट को वास्तविक दुनिया में देख सकेंगे, यानी कि वह प्रोडक्ट असल में नहीं होगा, केवल वर्चुअल होगा।
मेटा क्वेस्ट प्रो में है स्नेपड्रैगन XR2 प्लस प्रोसेसर
मेटा क्वेस्ट प्रो में स्नेपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर XR2 प्लस का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह हेडसेट पहले की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा शक्तिशाली होगा। इसमे 6GB की जगह 12GB रैम दी गई है और यह केवल 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने क्वेस्ट प्रो का 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश नहीं किया है।
नए हेडसेट के साथ बेहतर होगा वर्चुअल अवतार
वर्चुअल दुनिया में कदम रखने के लिए सबसे पहले यूजर्स को उनके अवतार बनाने पड़ते हैं। ये अवतार उनकी असली पहचान का एनिमेटेड रूप होते हैं और वर्चुअल दुनिया को महसूस करने में मदद करते हैं। मेटा का दावा है कि नया हेडसेट इस प्रक्रिया को आसान बना देगा और यूजर के अवतार को बेहतर बनाएगा। आंखों और चेहरे को ट्रैक करते हुए हेडसेट्स की मदद से बेहतर वर्चुअल रिएलिटी अनुभव यूजर्स को दिया जाएगा।
मेटा क्वेस्ट प्रो की कीमत और उपलब्धता
मेटा क्वेस्ट प्रो की कीमत 1,499 डॉलर (करीब 1.23 लाख रुपये) है। हेडसेट पहले से ही 22 देशों में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। यह 25 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वैसे, इच्छुक ग्राहक इसे मेटा स्टोर से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।