
एयरटेल 5G प्लस की डाउनलोड स्पीड और प्लान की कीमत समेत जानिए जरुरी बातें
क्या है खबर?
एयरटेल 5G प्लस सर्विस भारत के चुनिंदा शहरों में शुरू हो गई है। पहले चरण में कंपनी मुंबई, दिल्ली, वाराणसी और नागपुर समेत आठ शहरों में 5G की पेशकश कर रही है।
कंपनी के मुताबिक, 5G सर्विस का लाभ उठाने के लिए किसी भी यूजर्स को नया 5G सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा एयरटेल यूजर्स कंपनी के एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए 5G नेटवर्क की उपलब्धता की जांच आसानी से कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रमुख मेट्रो शहरों में 2023 तक शुरू होगी एयरटेल 5G सेवा
एयरटेल के मुताबिक, कंपनी की 2023 तक भारत के सभी प्रमुख मेट्रो शहरों में 5G सेवा पेश करने की योजना है।
कंपनी का दावा है कि वॉयस कॉल क्वालिटी और हाई-स्पीड इंटरनेट के मामले में लोगों को 4G की तुलना में 20 से 30 गुना अधिक स्पीड मिलेगी।
हालांकि, एयरटेल को अभी अपनी 5G सेवा की क्षमता को साबित करना बाकी है।
लोगों की मानें तो मौजूदा समय में एयरटेल की तुलना में जियो 5G की स्पीड ज्यादा है।
डाउनलोड स्पीड
वाराणसी में है एयरटेल 5G प्लस की स्पीड सबसे ज्यादा
Ookla रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में एयरटेल 5G प्लस की डाउनलोड स्पीड 197.98Mbps दर्ज की गई, जबकि मुंबई में यह 271.07Mbps, कोलकाता में एयरटेल की 5G मीडियम डाउनलोड स्पीड 33.83Mbps और वाराणसी में सबसे ज्यादा 516.57Mbps रही है।
वहीं, जियो ट्रू 5G की दिल्ली में डाउनलोड स्पीड 600Mbps तक सबसे ज्यादा, मुंबई में 515.38Mbps, कोलकाता में 482.02Mbps और वाराणसी में सबसे कम 485.22Mbps की स्पीड दर्ज की गई है।
कीमत
4G प्लान के रेट पर 5G का मिलेगा आनंद
एयरटेल यूजर्स को भारत में 5G सर्विस एक्सेस करने के लिए नया सिम खरीदने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने घोषणा की कि एयरटेल 5G प्लस मौजूदा 4G सिम पर उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही यूजर्स 5G रोलआउट पूरा होने तक अपने मौजूदा 4G डाटा प्लान पर 5G सेवाओं का आनंद ले सकते हैं। इसका मतलब यूजर्स को 4G प्लान के रेट पर 5G का आनंद मिलेगा।
उम्मीद है 5G रोलआउट के बाद कीमत बढ़ सकती है।
तरीका
एयरटेल 5G प्लस को कैसे एक्टिव करें?
4G सिम पर 5G का आनंद लेने के लिए आपका स्मार्टफोन 5G होना चाहिए।
अगर आप अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क एक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।
मोबाइल नेटवर्क पर टैप कर उसे ओपन करें।
अब अपने एयरटेल सिम को चुनें।
'पसंदीदा नेटवर्क प्रकार' विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद यूजर्स को यहां पर 5G नेटवर्क सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
जानकारी
क्या आपका फोन 5G सपोर्ट है?
एयरटेल 5G प्लस की सेवा मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरु हो गई है। यहां के लोग www.airtel.in/airtel-5g-handsets लिंक पर जाकर देख सकते हैं कि उनका डिवाइस 5G के लिए तैयार है या नहीं।