फेसबुक टेस्ट कर रही है नया फीचर, एक अकाउंट से क्रिएट कर सकेंगे पांच प्रोफाइल्स
क्या है खबर?
मेटा प्लेटफॉर्म्स की ओर से जल्द यूजर्स को एक फेसबुक अकाउंट की मदद से कई प्रोफाइल्स बनाने का विकल्प दिया जाएगा।
इस बदलाव के साथ कंपनी सोशल नेटवर्क्स पर यूजर्स की गतिविधि बढ़ाना चाहती है।
नया फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और यह एक ही अकाउंट से पांच अलग-अलग प्रोफाइल्स क्रिएट करने में यूजर्स की मदद करेगा।
हालांकि, इसके आधिकारिक रोलआउट से जुड़ी टाइमलाइन अब तक सामने नहीं आई है।
टेस्ट
हर प्रोफाइल की होगी अपनी अलग फीड
टेस्ट के दौरान कुछ फेसबुक मेंबर्स को मौजूदा प्रोफाइल के अलावा चार अतिरिक्त प्रोफाइल्स बनाने का विकल्प मिल रहा है।
हर प्रोफाइल में उनके असली नाम या पहचान की जरूरत नहीं है।
उदाहरण के लिए, यूजर्स एक प्रोफाइल दोस्तों और दूसरा सहकर्मियों के लिए बना सकते हैं और इन प्रोफाइल्स की अपनी अलग फीड होगी।
हालांकि, यूजर्स को केवल एक मेन प्रोफाइल से ही पोस्ट्स लाइक करने या उनपर कॉमेंट करने का विकल्प मिलेगा।
बदलाव
प्लेटफॉर्म पर इंगेजमेंट बढ़ाने की कोशिश
मेटा की कोशिश दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क पर इंगेजमेंट बढ़ाने की है, जो खासकर युवा यूजर्स के बीच धीमी बढ़त दिखा रहा है।
फेसबुक इससे पहले भी मल्टिपल प्रोफाइल्स का विकल्प देती रही है, लेकिन यह सीमित था।
आपको बता दें, पब्लिक फिगर्स या फिर कंपनियों को कई प्रोफाइल्स एकसाथ मैनेज करने की सुविधा पहले से मिल रही है।
कंपनी यूजर्स को डेटिंग या कॉलेज के लिए अलग प्रोफाइल्स बनाने का मौका भी देती है।
प्रोफाइल्स
साल 2020 में लॉन्च हुए थे स्टूडेंट प्रोफाइल्स
साल 2020 में स्टूडेंट प्रोफाइल्स लॉन्च करते वक्त कंपनी ने कहा था कि यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से बेहतर ढंग से बाकियों से जुड़ पाएंगे और उन्हें मेन सोशल फीड से अलग अनुभव मिलेगा।
मल्टिपल प्रोफाइल्स से फेसबुक को उम्मीद है कि यूजर्स अपनी पसंद से जुड़ी पहचान बना पाएंगे। उदाहरण के लिए गेमिंग, ट्रैवल या फूड जैसे इंट्रेस्ट के लिए अलग-अलग प्रोफाइल्स होंगे।
ध्यान रहे, इन सभी प्रोफाइल्स को फेसबुक की कंटेंट पॉलिसी का पालन करना होगा।
यूजरबेस
नहीं बदलेगा ऐक्टिव यूजर काउंट्स का तरीका
सोशल मीडिया कंपनी ने साफ किया है कि टेस्ट के चलते इसके मंथली या डेली ऐक्टिव यूजर्स काउंट करने का तरीका नहीं बदलेगा।
कंपनी अलग-अलग प्रोफाइल्स को अलग यूजर्स की तरह नहीं काउंट करेगी, जिससे अर्निंग्स रिपोर्ट के दौरान पारदर्शिता बनी रहे।
मल्टिपल प्रोफाइल से जुड़ा बदलाव अभी टेस्टिंग फेज में है और अमेरिका के अलावा अन्य देशों में चुनिंदा यूजर्स को ही इसका फायदा मिल रहा है।
कंपनी ने इसके रोलआउट की पुष्टि नहीं की है।
ग्रुप्स
फेसबुक ग्रुप्स मैनेज करना भी होगा आसान
कंपनी जल्द फेसबुक ग्रुप ऑर्गनाइज और ऐक्सेस करने का बेहतर विकल्प भी देने जा रही है।
ग्रुप एडमिन्स और यूजर्स दोनों को नए फीचर्स का फायदा मिलेगा और उन्हें नई साइडबार में इससे जुड़े विकल्प दिखाए जाएंगे।
फेसबुक ऐप में दिखने वाली साइडबार के साथ ग्रुप्स से जुड़ना, उन्हें छोड़ना और अपडेटेड रहना आसान हो जाएगा।
साइडबार में यूजर्स को उन सभी ग्रुप्स की लिस्ट दिखाई जाएगी, जिसका वे हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फेसबुक 'बोनसेज' नाम के एक फीचर पर भी काम कर रही है। यह फीचर क्रिएटर्स को रील्स वीडियोज की मदद से कमाई का विकल्प दे सकता है। लीक्स की मानें तो शुरू में चुनिंदा क्रिएटर्स को ही नई रील्स अपलोड करने पर भुगतान किया जाएगा।