'एयर ग्लास' नाम से ऑगमेंटेड रिएलिटी चश्मा लाई ओप्पो, ऐसे हैं फीचर्स
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की ओर से 'इनो डे 2021' इवेंट के पहले दिन एक स्मार्ट वियरेबल शोकेस किया गया है। कंपनी ओप्पो एयर ग्लास नाम से नया ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) चश्मा लेकर आई है। इस चश्मे में कंपनी ने स्पार्क माइक्रो प्रोजेक्टर दिया है, जिसे इसकी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट (R&D) टीम ने इन-हाउस तैयार किया है। चश्मे को कंट्रोल और इस्तेमाल करने के लिए टच, वॉइस, हेड मूवमेंट और हैंड मोशन की मदद ली जा सकेगी।
अगले साल की शुरुआत में होगा लॉन्च
टेक इवेंट में नए चश्मे को केवल शोकेस किया गया है और इसे ओप्पो की होम-कंट्री चीन में अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। यह चश्मा दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और वाइट में उपलब्ध होगा और इसके साथ दो कस्टम फ्रेम एक्सेसरीज भी मिल सकती हैं। कंपनी का कहना है कि इस डिवाइस को मिनिमलिस्ट (साधारण) डिजाइन के साथ लाया जाएगा और इसका वजन भी बेहद कम होगा।
कस्टम वेवगाइड टेक्नोलॉजी करेगा इस्तेमाल
ओप्पो एयर ग्लास में कंपनी के माइक्रो प्रोजेक्टर, एडवांस्ड माइक्रो LED और कस्टम वेवगाइड टेक्नोलॉजी का इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा। इसे घर के अंदर और बाहर उजाले दोनों में पहनने पर कंटेंट बिल्कुल साफ और शार्प दिखाई देगा। स्मार्ट एयर ग्लास प्रोजेक्टर का आकार करीब एक कॉफी बीन जितना (0.5cc) है। वहीं, पावरफुल माइक्रो LED के साथ 300,000nits जितनी ब्राइटनेस यह चश्मा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मिल सकती है।
एयर ग्लास में मिलेंगे दो डिस्प्ले मोड्स
ओप्पो एयर ग्लास दो डिस्प्ले मोड्स- 16 लेवल ग्रेस्केल और 256 लेवल ग्रेस्केल सपोर्ट करेगा। इसके साथ 1400nits की औसत ब्राइटनेस पहनने वाले को दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि इसे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए एक्सेसिबल बनाया जाएगा। आंखों में मायोपिया और हाइपरमेट्रोपिया जैसी परेशानियां होने पर भी इस चश्मे को इस्तेमाल किया जा सकेगा। कंपनी की कोशिश इस तरह के स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में आसान बनाने की है।
ओप्पो वॉच और स्मार्टफोन्स की मदद से कंट्रोल
नए स्मार्ट वियरेबल को ओप्पो वॉच 2 या फिर कलरOS 11 और इसके बाद के वर्जन पर काम कर रहे ओप्पो स्मार्टफोन्स की मदद से इस्तेमाल किया जा सकेगा। ओप्पो वॉच 2 के साथ इसके कनेक्ट होने की स्थिति में यूजर्स हाथ के इशारे से कन्फर्म, कैंसल या ऐप्लिकेशन कार्ड्स स्विचर करने जैसे कमांड्स दे पाएंगे। इसके साथ वेदर, कैलेंडर, हेल्थ, टेलिप्राम्प्टर, ट्रांसलेशन और नेविगेशन जैसी ढेरों ऐप्स का सपोर्ट मिल जाएगा।
स्मार्ट आईवियर लाने की होड़ तेज हुई
ओप्पो से पहले स्नैप, शाओमी और फेसबुक जैसी कंपनियां भी उनके स्मार्ट ग्लासेज ला चुकी हैं। सितंबर में शाओमी ने अपने पहले स्मार्ट आई वियरेबल डिवाइस के तौर पर 'शाओमी स्मार्ट ग्लासेज' लॉन्च किए हैं। इससे पहले फेसबुक भी रे-बैन पैरेंट एसिलर लक्जॉटिका के साथ पार्टनरशिप में इसका पहले स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च कर दिए हैं। गूगल और ऐपल जैसी कंपनियां भी इस तरह के स्मार्ट आईवियर पर लंबे वक्त से काम कर रही हैं।