मेटावर्स कॉन्सर्ट आयोजित करने वाले पहले भारतीय कलाकार बनेंगे दलेर मेहंदी
दलेर मेहंदी भारत के लोकप्रिय गायकों में शुमार किए जाते हैं। उनके गाए गाने अधिकांश दर्शकों की जुबां पर होते हैं। अब वह एक नई पहल को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, वह मेटावर्स कॉन्सर्ट आयोजित करने वाले पहले भारतीय कलाकार बनेंगे। मेटावर्स की दुनिया में यूजर्स अपने वर्चुअल स्पेसेज शेयर करते हैं और एक-दूसरे से जुड़ते हैं। वह 26 जनवरी को Partynite नामक मेटावर्स में अपना परफॉर्मेंस देंगे।
दलेर ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
इस खास मेटावर्स को हैदराबाद स्थित कंपनी गैमिट्रोनिक्स द्वारा बनाया गया है। दलेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हैलो साथियों। मैं 26 जनवरी, 2022 को @partynite.metaverse पर भारत के पहले मेटावर्स कॉन्सर्ट में आप सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूं। मुझसे मिलने के लिए अपना मुफ्त कॉन्सर्ट पास प्राप्त करें।' गणतंत्र दिवस पर दलेर से रूबरू होने का यह सुनहरा मौका है।
आखिर क्या है मेटावर्स का मतलब?
मेटावर्स टर्म सबसे पहले नील स्टीफेंशन की ओर से 1992 में उनके नॉवेल 'स्नो क्रैश' में दिया गया था। नील ने एक वर्चुअल दुनिया का जिक्र किया था, जहां लोग अवतारों के तौर पर एक-दूसरे से मिल सकते थे। इसे इंटरनेट की दुनिया का अगला बड़ा कदम माना जा रहा है और नए वर्चुअल ढांचे पर आधारित रियल-टाइम 3D दुनिया तैयार की जाएगी। यानी कि फेसबुक यूजर्स अपने दोस्तों के साथ साइबर वर्ल्ड में लंच या डिनर कर सकेंगे।
अपने इन हिट गानों पर परफॉर्मेंस देंगे दलेर
इवेंट की सबसे बड़ी बात यह है कि लोग बिना घर से बाहर निकले इस कॉन्सर्ट में शामिल हो सकेंगे। इसे भारत का पहला वर्चुअल कॉन्सर्ट भी माना जा रहा है। फैंस अपने घर बैठे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वर्चुअल कॉन्सर्ट का आनंद उठा सकते हैं। इस दौरान दलेर अपने हिट एल्बम पर परफॉर्म करेंगे। उनकी परफॉर्मेंस में 'नमोह नमोह', 'इंडिया इंडिया' और 'जागो इंडिया' जैसे गाने शामिल होने वाले हैं।
इन अंतर्राष्ट्रीय गायकों ने भी वर्चुअल कॉन्सर्ट में दिए परफॉर्मेंस
दलेर से पहले इस तरह के वर्चुअल कॉन्सर्ट का प्रचलन हॉलीवुड में रहा है। जस्टिन बीबर, एरियाना ग्रांडे, ट्रैविस स्कॉट और मार्शमेलो जैसे अंतर्राष्ट्रीय गायकों ने भी इस तरह के वर्चुअल कॉन्सर्ट में अपने परफॉर्मेंस दिए हैं।
तमिलनाडु का एक कपल मेटावर्स में आयोजित करेगा शादी का रिसेप्शन
कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक समारोहों पर नियंत्रण लगा है। ऐसे में इस तरह के वर्चुअल इवेंट का महत्व बढ़ा है। हाल में भारत के तमिलनाडु के एक कपल ने घोषणा की थी कि वे अपनी शादी का रिसेप्शन एक मेटावर्स में आयोजित करेंगे, जहां सभी मेहमानों को भाग लेने के लिए लिंक दिया जाएगा। तमिलनाडु के दिनेश क्षत्रियन और जनगनंदिनी रामास्वामी अपना वेडिंग रिसेप्शन वर्चुअल स्पेस में करेंगे। वर्चुअल रिसेप्शन में मेहमान डिजिटल तरीके से गिफ्ट्स भी दे पाएंगे।
दलेर को उनके गाने 'ता रा रा' से मिली थी शोहरत
दलेर का जन्म 18 अगस्त, 1967 को पटना में हुआ था। उन्होंने पांच साल की छोटी उम्र से गाना शुरू कर दिया था। उनका पहला एलबम 'ता रा रा' था, जिसने दिलेर को एक अलग पहचान दिलाई। इसके बाद आए उनके 'तुनक तुनक' एलबम ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया था। पंजाबी सिनेमा के साथ-साथ वह बॉलीवुड में भी मशहूर हैं। दलेर के छोटे भाई और गायक मीका सिंह भी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।