फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी ब्लू टिक के लिए लगेंगे पैसे, मार्क जुकरबर्ग ने बताया चार्ज
ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम के ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए पैसे देने होंगे। मेटा ने यूजर प्रोफाइल पर ब्लू बैज देने के लिए पेड सर्विस लॉन्च कर दी है। वेब पर ब्लू बैज के लिए 11.99 डॉलर (लगभग 900 रुपये) प्रति माह देने होंगे, वहीं ऐपल के iOS सिस्टम पर ब्लू बैज के लिए 14.99 डॉलर (लगभग 1,240 रुपये) हर महीने चार्ज देना होगा। इसकी जानकारी मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस हफ्ते शुरू हो जाएगी सर्विस
इस हफ्ते यह सर्विस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मिलने लगेगी। जल्द ही अन्य देशों में भी ये सर्विस शुरू होगी। ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एक सरकारी आईडी के साथ अपनी प्रोफाइल वेरिफाइड करा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप इन तीनों की मुख्य कंपनी मेटा है। भारत में यह सर्विस कब शुरू होगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ब्लू टिक के साथ ही मिलेगी सुरक्षा
जुकरबर्ग ने पोस्ट में कहा कि अब ग्राहक पैसे देकर सिर्फ ब्लू टिक ही नहीं बल्कि समान आईडी वाले फर्जी अकाउंट से सुरक्षा पा सकेंगे और यूजर्स की कस्टमर सपोर्ट तक सीधी पहुंच होगी। उन्होंने कहा कि यह नया फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम की सेवाओं में प्रमाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने भी भारत में ब्लू सर्विस की शुरुआत की है।
प्रोफाइल के लिए है 'मेटा वेरिफाइड'
काफी समय से मेटा के पेड ब्लू टिक की खबरें आ रही थी। बीते दिन TechDroider ने भी एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा था कि अभी ये सर्विस सिर्फ प्रोफाइल को वेरिफाई करने के लिए होगी, पेज के लिए नहीं। अब मेटा के मुखिया मार्क जुकरबर्ग ने 'मेटा वेरिफाइड' सर्विस का आधिकारिक ऐलान किया तो साफ भी हो गया कि ये सर्विस फिलहाल प्रोफाइल वेरिफाइड करने के लिए है, पेज के लिए नहीं है।
पेड सर्विस से पहले तक मुफ्त में दिया जाता था 'ब्लू टिक'
ब्लू टिक के लिए पेड सर्विस लॉन्च किए जाने से पहले तक ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन के जरिए मुफ्त में ब्लू टिक दिया जाता था। ट्विटर के ब्लू टिक को लेगेसी ब्लू टिक कहा जाता था। ये टिक क्रिएटर्स, मशहूर शख्सियतों, हस्तियों, पत्रकारों, सरकारी अकाउंट्स, कंपनियों और ब्रांड्स के असली अकाउंट की पहचान के लिए मुफ्त में दिया जाता था। ट्विटर के एलन मस्क ने तो कहा है कि धीरे-धीरे सभी के लेगेसी ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे।