तेलंगाना: शादी से मना करने पर शख्स ने 100 लोगों के साथ किया महिला का अपहरण
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां करीब 100 लोग दिनदहाड़े एक घर में घुस गए और 24 वर्षीय महिला डॉक्टर का अपहरण कर अपने साथ ले गए। आरोपियों ने महिला डॉक्टर के परिजनों के साथ मारपीट भी की। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला डॉक्टर को छुड़ा लिया और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिला डॉक्टर पर शादी का दबाव बना रहा था आरोपी
महिला डॉक्टर के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि करीब 100 लोग उनके घर में घुस गए और उनकी बेटी को जबरन उठा ले गए। उन्होंने कहा कि नवीन रेड्डी नामक व्यक्ति पर उनकी बेटी से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर अपने साथियों के साथ उनके घर में घुस आया। वहीं, वीडियो में कुछ लोग घर और कार के शीशे तोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं।
CCTV फुटेज की जांच कर रही है पुलिस
महिला डॉक्टर की पहचान 24 वर्षीय वैशाली के रूप में हुई है और यह घटना राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के तहत आदिबातला इलाके की है। वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार की तरहरीर पर केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। तेलंगाना पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
अब तक आठ आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, मुख्य आरोपी नवीन रेड्डी समेत अन्य आरोपियों पर हत्या का प्रयास, अपहरण समेत भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने की बात भी कही गई है।
बैडमिंटन खेलने के दौरान हुई थी नवीन और वैशाली की मुलाकात- पुलिस
NDTV के अनुसार, पुलिस ने बताया कि वैशाली और नवीन एक-दूसरे को बैडमिंटन कोर्ट में मिले थे, जिसके बाद दोनों करीब आ गए। बतौर रिपोर्ट्स, नवीन ने वैशाली को शादी करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। इसके बाद नवीन ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टॉक करना शुरू किया था। इसे लेकर वैशाली ने नवीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
यहां देखें घटना का वीडियो
न्यूज़बाइट्स प्लस
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत 2021 में तेलंगाना में अपराधों की संख्या 1.45 लाख थी। गौरतलब है कि यह संख्या 2020 के आंकड़ों की तुलना में करीब 10,000 अधिक मामले हैं, जब 1.35 लाख मामले दर्ज किए गए थे। बतौर रिपोर्ट्स, तेलंगाना पुलिस ने करीब 80 प्रतिशत मामलों की ठीक से जांच कर चार्जशीट दायर की थी।