गूगल ने मीट के लिए पेश किया 360-डिग्री वीडियो बैकग्राउंड फीचर
गूगल ने अपने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म मीट के लिए 360-डिग्री वीडियो बैकग्राउंड फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के तहत गूगल मीट यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान समुद्र तट या एक मंदिर जैसे कई नए 360-डिग्री वीडियो बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर आपके डिवाइस में एक गतिशील अनुभव बनाने के लिए जाइरोस्कोप का उपयोग करता है। कंपनी ने यह नया फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही मोबाइल यूजर्स के लिए रोल आउट किया है।
कैसे करें फीचर का उपयोग?
गूगल मीट के इस नए 360-डिग्री वीडियो बैकग्राउंड फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल मीट ऐप ओपन करें। अब किसी वीडियो कॉल से जुड़े और बैकग्राउंड बदलने के लिए बैकग्राउंड पैनल पर टैप करें। यहां बहुत से बैकग्राउंड इफेक्ट्स आपको दिखेंगे, आप अपनी सुविधानुसार बैकग्राउंड वीडियो को चुन सकते हैं। बता दें, गूगल मीट यूजर्स पहले वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में केवल ब्लर बैकग्राउंड और फोटो का उपयोग कर सकते थे।