मेटा टेक्स्ट अपडेट्स के लिए ला सकती है नई डिसेंट्रलाइज्ड ऐप
फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा ने शुक्रवार को कहा कि वह टेक्स्ट अपडेट शेयर के लिए एक स्टैंडअलोन डिसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क की संभावना तलाश रही है। मेटा के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए रॉयटर्स को बताया कि यह एक ऐसा अवसर है, जहां क्रिएटर्स और सार्वजनिक हस्तियां अपनी पसंद से जुड़ी चीजों को समय पर अपडेट और शेयर कर सकती हैं।
एक्टिविटीपब को सपोर्ट करेगी मेटा की नई कंटेंट ऐप
मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से सबसे पहले यह खबर दी है। इसमें कहा गया कि मेटा की नई कंटेंट ऐप एक्टिविटीपब को सपोर्ट करेगी। एक्टिविटीपब ऐसा डीसेंट्रलाइज सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है जो ट्विटर की प्रतिद्वंदी मास्टोडन और अन्य फेडरेटेड ऐप को पावर देता है। ट्विटर और फेसबुक को एक अथॉरिटी द्वारा नियंत्रित किया जाता है। मास्टोडॉन जैसे डीसेंट्रलाइज प्लेटफॉर्म हजारों कंप्यूटर सर्वरों पर स्थापित होते हैं। इन्हें बड़े पैमाने पर वॉलेंटियर एडमनिस्ट्रेटर द्वारा चलाया जाता है।
मेटा के क्रॉस-चेक प्रोग्राम पर उठे सवाल
मेटा पर उसके फेसबुक प्लेटफॉर्म पर कंटेंट मॉनिटरिंग और रेलुगलेशन को लेकर कई आरोप लगते रहे हैं। बड़ा आरोप ये रहा है कि मेटा अपनी ही नीतियों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स पर अलग-अलग तरीके से कार्रवाई करती है। हाल ही में मेटा पर उसके क्रॉस-चेक प्रोग्राम को लेकर भी सवाल उठे। इस प्रोग्राम के तहत मेटा चुनिंदा लोगों को ऐसी सुविधा देती है कि उनके अकाउंट्स से नियमों के उल्लंघन वाली पोस्ट डालने पर भी जल्दी कार्रवाई नहीं होती।
क्या है मेटा का क्रॉस-चेक प्रोग्राम?
क्रॉस-चेक प्रोग्राम में मेटा के अपने व्यावसायिक हितों के अनुसार चुने गए ऐसे खास यूजर्स होते हैं, जिनकी पोस्ट को डिलीट होने से बचाने के लिए खास सुरक्षा दी जाती है। आम यूजर्स के किसी पोस्ट को लोगों ने रिपोर्ट किया या फेसबुक और इंस्टाग्राम के इंटरनल सिस्टम ने गलत पाया तो वो खुद ही डिलीट कर देती है, लेकिन क्रॉस-चेक यूजर्स की पोस्ट की शिकायत आने के बाद उसकी मानव समीक्षा का प्रावधान है।
फेसबुक-इंस्टाग्राम से मेटा ने हटाया 3.2 करोड़ खराब कंटेंट
हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ने भारत में जनवरी में इंस्टाग्राम और फेसबुक से लगभग 3.2 करोड़ आपत्तिजनक कंटेंट हटाया है। मेटा ने बताया कि उसने भारत में जनवरी, 2023 में फेसबुक से लगभग 2.49 करोड़ और इंस्टाग्राम से 75 लाख से अधिक आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया। बता दें, नए IT नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म को मासिक तौर पर रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।