
मध्य प्रदेश: भाजपा विधायक को पार्टी का झंडा दिखाकर रोका, फिर काला झंडा दिखाया; वीडियो वायरल
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में भाजपा की ओर से निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत विधायक अपने क्षेत्रों में लोगों से मिल रहे हैं।
इसी यात्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें विधायक की कार को कुछ लोग भाजपा का झंडा दिखाकर रोकते हैं। गाड़ी रोकने पर युवक काले झंडे दिखाकर विरोध करने लगते हैं।
वीडियो में सारंगपुर के विधायक गाड़ी से उतरकर लोगों से बातचीत करने की कोशिश भी करते दिख रहे हैं।
नाराजगी
बिजली आपूर्ति और नहर को लेकर जताया युवकों ने विरोध
वीडियो में देखा जा सकता है कि सारंगपुर के भाजपा विधायक कुंवर कोठार जब गाड़ी से उतरते हैं तो युवक उन्हें काले झंडे दिखाने लगते हैं।
विधायक युवकों से कह रहे हैं, "तुम्हारा ये सिस्टम गलत है, लाइट चालू हो गई है।" इस पर युवक कहते हैं कि कुछ भी गलत नहीं है और न लाइट चालू है और न ही नहर।
बता दें, विकास यात्रा के दौरान पिछले दिनों एक बच्चे ने महात्मा गांधी के खिलाफ कविता सुनाई थी।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर काले झंडे दिखाने का वीडियो वायरल
विकास का झाँसा देने वाली भाजपा की विकास यात्रा को जनता ने बीजेपी के झंडे दिखाकर रोका और फिर काले झंडे दिखाकर विरोध किया। सारंगपुर के बीजेपी विधायक का मुँह उतर गया। एमपी की जनता इस बार पूरा इंसाफ़ करने के मूड में है। pic.twitter.com/J1Tu4yEOLl
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) February 7, 2023