इंस्टाग्राम भी अपना सकती है ट्विटर की राह, ब्लू टिक के लिए लेगा चार्ज
एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने जाने के बाद उन्होंने ट्विटर में कई बदलाव किए। इनमें से ट्विटर के ब्लू टिक के बदले यूजर्स से चार्ज लिए जाने की फैसले की काफी चर्चा हुई थी। अब लगता है कि मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम भी उसी रास्ते को अपनाने की तैयारी में है। बता दें कि ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है, जहां यूजर्स को ब्लू टिक मिलता है।
अकाउंट के आधिकारिक होने की पहचान है ब्लू टिक
ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के ब्लू टिक अकाउंट के असली होने की पहचान है। ब्लू टिक आम यूजर्स के साथ ही संस्थानों को भी मिलता था। हालांकि, अब ट्विटर तीन तरह के टिक का ऑप्शन देती है, जहां कंपनियों के लिए गोल्डन, सरकार के लिए ग्रे और लोगों के लिए पुराना ब्लू टिक मार्क है। अब, रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पालुजी द्वारा देखे गए एक कोड से पता चलता है कि इंस्टाग्राम जल्द ही पेड वेरिफिकेशन फीचर पेश कर सकती है।
स्क्रीनशॉट में लिखी लाइनों से सामने आई ये बात
टेकक्रंच के साथ शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में "IG_NME_PAID_BLUE_BADGE_IDV" और "FB_NME_PAID_BLUE_BADGE_IDV" के रूप में लिखी गई लाइनें दिखाई देती हैं। ये साफ संकेत है कि इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों के लिए एक पेड वेरिफिकेशन फीचर पर काम हो रहा है। इनमें लिखे गए IDV का अर्थ "पहचान सत्यापन" (आइडेंटिटी वेरिफिकेशन) बताया जा रहा है। हालांकि, इस बात का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है कि क्या कंपनी इसे सभी लोगों के लिए सार्वजनिक रूप से लागू करेगी या नहीं।
ट्विटर ब्लू का चार्ज
वर्तमान में ट्विटर अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स से 8 डॉलर (655.14 रुपये) प्रति महीने का चार्ज ले रही है। इसमें वेरिफिकेशन टिक का चार्ज और अन्य लाभ शामिल हैं। इसके लिए एंड्रॉयड या iOS यूजर्स को प्रति माह 11 डॉलर (लगभग 900 रुपये) भुगतान करना होता है। ट्विटर ब्लू की सुविधा वर्तमान में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली, पुर्तगाल और स्पेन में उपलब्ध है।
भारत में अभी नहीं है ट्विटर ब्लू
ट्विटर ने भारत में ट्विटर ब्लू की सुविधा लॉन्च नहीं की है, लेकिन इसे ऐपल के ऐप स्टोर में स्पॉट किया गया है। इसके लिए iOS यूजर्स को 999 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके बदले कंपनी यूजर्स को लंबे वीडियो पोस्ट करने, रिप्लाई, मेंशन और सर्च में ऊपर रैंक करने के फीचर्स देती है। एलन मस्क ने बीते नवंबर में पुष्टि की थी कि भारत में ब्लू सब्सक्रिप्शन की भी घोषणा की जाएगी।
ट्विटर के बराबर ही इंस्टाग्राम को भी देना पड़ सकता है चार्ज
अगर इंस्टाग्राम भी वेरिफिकेशन बैज के लिए भी शुल्क लेना शुरू करती है तो इसका मतलब है कि प्लेटफॉर्म पर कोई व्यक्ति ट्विटर के बराबर ही पैसा खर्च करके ब्लू बैज पा सकेगा। हालांकि, काफी हद तक इस बात की संभावना है कि सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी लोगों से इंस्टाग्राम और फेसबुक वेरिफिकेशन के लिए चार्ज ले सकती हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
ट्विटर को बंद करनी पड़ गई थी सर्विस
ट्विटर ने जब ब्लू सर्विस की शुरुआत की उसके बाद ही ट्विटर फर्जी अकाउंट की समस्या से जूझने लगी थी। कई यूजर्स ने बड़ी कंपनियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया। एक ऐसे ही मामले में जीसस क्राइस्ट नाम के ट्विटर अकाउंट को ब्लू टिक मिल गया था। इसके चलते कंपनियों के असली और नकली अकाउंट के बीच अंतर खत्म हो गया, जिसके बाद ट्विटर को माफी मांगनी पड़ी थी।