ट्विटर के को-फाउंडर ने कहा- कंपनी चलाने के लिए एलन मस्क सही आदमी नहीं
ट्विटर के को-फाउंडर बिज स्टोन से जब पूछा गया कि क्या एलन मस्क ट्विटर चलाने के लिए सही हैं? तो उन्होंने कहा, "फिलहाल तो ऐसा नहीं लगता, लेकिन मैं गलत हो सकता हूं।" उन्होंने कहा कि ट्विटर के नए मालिक मस्क ने इसकी नैतिकता और कंटेंट पॉलिसी को उलट कर रख दिया है। एक इंटरव्यू में बिज ने कहा कि हाल के वर्षों में उन्होंने ट्विटर में कई सकारात्मक बदलाव किए थे और वो सब प्रभावित हुए हैं।
मस्क ने किए हैं पॉलिसी में बदलाव
बिज ने कहा, टेस्ला के CEO मस्क के नेतृत्व में ट्विटर की संस्कृति, कंटेंट पॉलिसी और वहां के कर्मचारियों का मनोबल सभी कुछ प्रभावित हुआ है। मस्क ने अक्टूबर 2022 में 4,400 करोड़ डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। बिज स्टोन ने 2006 में जैक डॉर्सी, इवान विलियम्स और नोआह ग्लास के साथ ट्विटर की स्थापना की और लगभग छह वर्षों तक वहां काम किया। इसके बाद बिज 2017 में एक बार फिर ट्विटर वापस लौटे।
मस्क ने सुधारों को खत्म कर दिया- बिज
ट्विटर में अपनी दूसरी पारी के दौरान बिज का पूरा काम "कंपनी के कल्चर और पॉलिसी" पर ध्यान देना था। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ट्विटर के लिए अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान वो नैतिकता और कंटेंट पॉलिसी में सुधार करने में सफल रहे, लेकिन मस्क ने इन चीजों को खत्म कर दिया। बिज ने कहा, "हमने कई चीजों पर बहुत काम किया और उनमें सुधार किया, लेकिन अब सब खत्म हो गया है।"
एलन मस्क के विवादित फैसले
ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने कुछ नए फैसले लिए और कई पुराने नियमों को बदला भी। उनके इन फैसलों का ट्विटर पर नकारात्मक असर भी देखने को मिला। अपने फैसलों की वजह से मस्क को लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। वैश्विक स्तर पर ट्विटर के कंटेंट मॉडरेशन को संभालने वाली ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला मस्क के सबसे विवादित फैसलों में से एक था।
रेवेन्यू की कमी से जूझ रही ट्विटर
ट्विटर इस समय रेवेन्यू गिरने की कमी से जूझ रही है और इसके लिए भी मस्क और उनके फैसलों को दोषी माना जा रहा है। कई कंपनियों और ब्रांड ने ट्विटर पर खर्च होने वाले अपने विज्ञापन के बजट को कम कर दिया है या बंद कर दिया है। मस्क जनरल मोटर्स, यूनाइटेड एयरलाइंस जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन अपने प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वापस पाने के लिए जूझ रहे हैं।