Page Loader
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स कर सकेंगे अब और लंबे ट्वीट, बढ़ाई गई अक्षरों की सीमा
ट्विटर ने 2017 में कैरक्टर लिमिट को 140 से बढ़ाकर 280 तक किया था

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स कर सकेंगे अब और लंबे ट्वीट, बढ़ाई गई अक्षरों की सीमा

Feb 09, 2023
11:28 am

क्या है खबर?

ट्विटर ने अपने ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए लंबे ट्वीट करने वाले फीचर को लॉन्च कर दिया है। इस नए फीचर की मदद से ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स अब एक बार में 4,000 अक्षर तक के ट्वीट कर सकेंगे। नया फीचर फिलहाल अमेरिका में ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, आने वाले दिनों में ट्विटर इसे भारत समेत अन्य देशों में रोल आउट करेगी। वर्तमान में सामान्य ट्विटर यूजर्स 280 अक्षर तक का ही ट्वीट कर सकते हैं।

फीचर की सीमाएं

नए फीचर की हैं कुछ सीमाएं

ट्विटर के नए 'लॉन्ग ट्वीट फीचर' के साथ ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स 4,000 अक्षरों तक लंबे ट्वीट कर सकेंगे, लेकिन अगर ट्वीट 280 अक्षरों से अधिक का है तो यूजर्स इसे ड्राफ्ट में सेव नहीं कर सकते हैं, साथ ही इसे शेड्यूल भी नहीं किया जा सकता। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने ट्वीट की अक्षर लिखने की सीमा को बढ़ाया हो, इससे पहले 2017 में ट्विटर ने सीमा को 140 से बढ़ाकर 280 तक किया था।