Page Loader
फेसबुक क्रिएटर्स के लिए मेटा ने पेश किया नया कमेंट मॉडरेशन टूल
नया टूल फेसबुक क्रिएटर्स को सुरक्षित रूप से बातचीत करने में मदद करेगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फेसबुक क्रिएटर्स के लिए मेटा ने पेश किया नया कमेंट मॉडरेशन टूल

Feb 09, 2023
11:11 am

क्या है खबर?

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने क्रिएटर्स के लिए नए कमेंट मॉडरेशन टूल्स की घोषणा की है। इस टूल की मदद से यूजर्स आसानी से बातचीत का संचालन कर सकेंगे और मॉडरेशन के आंकड़ो को देख सकेंगे। नया टूल फेसबुक क्रिएटर्स को पिछले 30 दिनों में यूजर्स द्वारा छिपाई गई कमेंट्स की संख्या जैसे मॉडरेशन आंकड़े देखने की अनुमति देगा। ये आंकड़े मॉडरेशन असिस्ट के एक्टिविटी लॉग के इनसाइट सेक्शन में उपलब्ध होंगे।

अन्य सुविधा

कीवर्ड्स के जरिए सर्च कर सकेंगे कमेंट्स

मेटा द्वारा पेश किए गए नए कमेंट मॉडरेशन टूल की मदद से फेसबुक क्रिएटर्स कमेंट्स को कीवर्ड्स के जरिए भी सर्च कर सकेंगे। इन कीवर्ड्स में इमोजी, कमेंट करने वालों के नाम और उनकी पोस्ट पर तारीखें शामिल हैं। नए टूल की मदद से फेसबुक क्रिएटर्स प्रोफेशनल डैशबोर्ड में उपलब्ध कमेंट मैनेजर विकल्प को छुपा सकते हैं। मेटा का दावा है कि नया टूल फेसबुक क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ सुरक्षित रूप से बातचीत करने में मदद करेगा।